ETV Bharat / state

CM धामी के पैतृक गांव में खुशी का माहौल, ग्रामीणों की सुनीं समस्याएं, विकास का दिया आश्वासन - CM pushkar Dhaminative village Hadkhola

सीएम पुष्कर सिंह धामी के अपने पैतृक गांव हड़खोला गांव पहुंचने से ग्रामीणों में खुशी का माहौला है. वहीं, सीएम ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उसके निराकरण का आश्वासन दिया.

CM धामी के पैतृक गांव में खुशी का माहौल
CM धामी के पैतृक गांव में खुशी का माहौल
author img

By

Published : Nov 14, 2021, 2:53 PM IST

Updated : Nov 14, 2021, 3:32 PM IST

पिथौरागढ़: सीएम बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी पहली बार अपने पैतृक गांव हड़खोला पहुंचे. इस मौके को ग्रामीणों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया. ग्रामीणों ने पारंपरिक वेशभूषा में झोड़ा और चांचरी गाकर नृत्य भी किया. सीएम दो दिनों तक अपने गांव हड़खोला में रहे. इस दौरान उन्होंने कुल देवता के मंदिर में पूजा पाठ कर आशीर्वाद लिया. वहीं, ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उन्हें दूर करने का आश्वासन दिया.

सीएम के पैतृक गांव पहुंची सड़क: पुष्कर धामी के सीएम बनने से पहले उनका पैतृक गांव हड़खोला सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं से महरूम था. इस गांव से मुख्य सड़क तक पहुंचने के लिए 5 किलोमीटर दूर पैदल जाना पड़ता था. धामी के सीएम बनने के बाद ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया. सीएम के गांव हड़खोला तक सड़क की कटिंग हो गयी है. हालांकि, इसमें अभी हॉटमिक्स होना बाकी है. बहरहाल, सीएम के पैतृक गांव पहुंचने से पहले यहां सड़क की कटिंग पूरी हो चुकी है.

ग्रामीणों के लिए वरदान बनी सड़क: सीमांत गांव हड़खोला उस वक्त लाइमलाइट में आ गया, जब गांव का बेटा सूबे का मुखिया बन गया. धामी के सीएम बनने के बाद पिछले 2 दशकों से लंबित हड़खोला मार्ग अब बनकर तैयार हो गया है. हड़खोला गांव में निवास करने वाले 35 परिवारों के लिए ये सड़क किसी वरदान से कम नहीं है. हड़खोला गांव की चंद्रा देवी ने बताया कि गांव में पहले बीमार, घायल और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाने के लिए डोली में लादकर 5 किलोमीटर दूर ले जाना पड़ता था. मगर अब सड़क पहुंचने से लोगों को बड़ी राहत मिली है. ग्रामीणों ने हड़खोला गांव को सड़क से जोड़ने के लिए सीएम का आभार जताया.

CM धामी के पैतृक गांव में खुशी का माहौल

ये भी पढ़ें: इगास पर्व की पूर्व संध्या पर अनिल बलूनी ने प्रदेश की खुशहाली की कामना, ऐसे किया विश

ग्रामीणों की सीएम धामी से मांग: हड़खोला गांव तक भले ही सड़क पहुंच गई हो, लेकिन अभी भी यहां के ग्रामीण कई समस्याओं से जूझ रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण के दौरान उनकी जमीनें अधिकृत की गई थी. जिसका अभी तक उन्हें मुआवजा नहीं मिला है. यही नहीं गांव में पेयजल व्यवस्था दुरस्त करने, स्ट्रीट लाइट लगाने और पैदल रास्तों को ठीक करने की भी ग्रामीणों ने मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि पुष्कर धामी के सीएम बनने से उन्हें कई अपेक्षाएं हैं.

सीएम ने गांव के विकास का किया दावा: सीएम बनने के बाद पूजा अर्चना के लिए अपने पैतृक गांव हड़खोला पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें लंबे समय बाद अपने गांव आकर और लोगों से मिलकर काफी अच्छा लगा. वहीं, उन्होंने ग्रामीणों से समस्याएं भी सुनीं और उनके निराकरण का आश्वासन दिया. सीएम ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए गांव का विकास होना काफी जरूरी है. वे अपने गांव को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए पूरी तरह प्रयासरत हैं.

पिथौरागढ़: सीएम बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी पहली बार अपने पैतृक गांव हड़खोला पहुंचे. इस मौके को ग्रामीणों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया. ग्रामीणों ने पारंपरिक वेशभूषा में झोड़ा और चांचरी गाकर नृत्य भी किया. सीएम दो दिनों तक अपने गांव हड़खोला में रहे. इस दौरान उन्होंने कुल देवता के मंदिर में पूजा पाठ कर आशीर्वाद लिया. वहीं, ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उन्हें दूर करने का आश्वासन दिया.

सीएम के पैतृक गांव पहुंची सड़क: पुष्कर धामी के सीएम बनने से पहले उनका पैतृक गांव हड़खोला सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं से महरूम था. इस गांव से मुख्य सड़क तक पहुंचने के लिए 5 किलोमीटर दूर पैदल जाना पड़ता था. धामी के सीएम बनने के बाद ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया. सीएम के गांव हड़खोला तक सड़क की कटिंग हो गयी है. हालांकि, इसमें अभी हॉटमिक्स होना बाकी है. बहरहाल, सीएम के पैतृक गांव पहुंचने से पहले यहां सड़क की कटिंग पूरी हो चुकी है.

ग्रामीणों के लिए वरदान बनी सड़क: सीमांत गांव हड़खोला उस वक्त लाइमलाइट में आ गया, जब गांव का बेटा सूबे का मुखिया बन गया. धामी के सीएम बनने के बाद पिछले 2 दशकों से लंबित हड़खोला मार्ग अब बनकर तैयार हो गया है. हड़खोला गांव में निवास करने वाले 35 परिवारों के लिए ये सड़क किसी वरदान से कम नहीं है. हड़खोला गांव की चंद्रा देवी ने बताया कि गांव में पहले बीमार, घायल और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाने के लिए डोली में लादकर 5 किलोमीटर दूर ले जाना पड़ता था. मगर अब सड़क पहुंचने से लोगों को बड़ी राहत मिली है. ग्रामीणों ने हड़खोला गांव को सड़क से जोड़ने के लिए सीएम का आभार जताया.

CM धामी के पैतृक गांव में खुशी का माहौल

ये भी पढ़ें: इगास पर्व की पूर्व संध्या पर अनिल बलूनी ने प्रदेश की खुशहाली की कामना, ऐसे किया विश

ग्रामीणों की सीएम धामी से मांग: हड़खोला गांव तक भले ही सड़क पहुंच गई हो, लेकिन अभी भी यहां के ग्रामीण कई समस्याओं से जूझ रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण के दौरान उनकी जमीनें अधिकृत की गई थी. जिसका अभी तक उन्हें मुआवजा नहीं मिला है. यही नहीं गांव में पेयजल व्यवस्था दुरस्त करने, स्ट्रीट लाइट लगाने और पैदल रास्तों को ठीक करने की भी ग्रामीणों ने मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि पुष्कर धामी के सीएम बनने से उन्हें कई अपेक्षाएं हैं.

सीएम ने गांव के विकास का किया दावा: सीएम बनने के बाद पूजा अर्चना के लिए अपने पैतृक गांव हड़खोला पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें लंबे समय बाद अपने गांव आकर और लोगों से मिलकर काफी अच्छा लगा. वहीं, उन्होंने ग्रामीणों से समस्याएं भी सुनीं और उनके निराकरण का आश्वासन दिया. सीएम ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए गांव का विकास होना काफी जरूरी है. वे अपने गांव को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए पूरी तरह प्रयासरत हैं.

Last Updated : Nov 14, 2021, 3:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.