पिथौरागढ़: पांच दिवसीय डीडीहाट महोत्सव के समापन के मौके पर पंहुचे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीप प्रज्वलित कर स्वामी विवेकानंद की 18 फीट ऊंची मूर्ति 'स्टैच्यू ऑफ मोरैलिटी' का लोकार्पण किया. कार्यक्रम में सीएम ने कुमाउंनी भाषा में लोगों संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए घोषणाओं की झड़ी लगा दी.
डीडीहाट में सीएम ने की घोषणाएं: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डीडीहाट नगर से सिराकोट मंदिर तक रोपवे का निर्माण करने, जीजीआईसी डीडीहाट का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय देव सिंह डसीला के नाम किए जाने, डीडीहाट खेल मैदान का विस्तारीकरण, घसाड़ विद्यालय का उच्चीकरण किए जाने, डीडीहाट नगर के आंतरिक मार्गों के निर्माण व सौंदर्यीकरण किए जाने की की घोषणा की.
सीएम ने डीडीहाट महोत्सव को प्रत्येक वर्ष राजकीय मेले के रूप में मनाए जाने की घोषणा की गई. वहीं, डीडीहाट जिले की घोषणा के संबंध में उन्होंने कहा कि जिले के गठन के लिए राज्य में अलग से आयोग गठित किया गया है, जिसके परिणामस्वरूप कुछ न कुछ बीच का रास्ता निकलेगा.
धार्मिक और साहसिक पर्यटन को देंगे बढ़ावा: इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में पर्यटन की अपार संभावनाएं मौजूद है. आजकल गांव-गांव तक सड़कें पहुंच चुकी और पर्यटक पहाड़ आना चाहते हैं. ऐसे में सरकार धार्मिक और पर्यटन स्थलों को विकसित करने के साथ ही उनके प्रचार-प्रसार पर भी जोर दे रही है.
पढ़ें- 'मैंने इगास तो हरदा ने दी 'शुक्रवार' की छुट्टी', डीडीहाट में CM धामी का हिंदुत्व कार्ड!
सीएम धामी ने कहा कि पहाड़ में सड़कों को बेहतर बनाने और बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक है, जिसका संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लिया है. इस दशक की शुरुआत में जो विकास की रफ्तार प्रदेश ने पकड़ी है, उसे गतिमान रखते हुए उत्तराखंड को एक आदर्श मॉडल राज्य के रूप में स्थापित करेंगे.