पिथौरागढ़: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तीन दिवसीय दौरे पर कल (12 नवंबर) को पिथौरागढ़ पहुंच रहे हैं. तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम 12 नवबंर को दोपहर 1 बजे नैनीसैनी एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जिसके बाद वे भाजपा कार्यालय पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ मुलाकात करेंगे.
इसके बाद सीएम देव सिंह मैदान में पहुंचकर शरदोत्सव एवं विकास प्रदर्शनी 2021 का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वे लोनिवि निरीक्षण भवन में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर जनता मिलन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इसके बाद सीएम वरदानी मंदिर बजेटी में ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे, जिसके बाद 119 ब्रिग्रेड के कार्यालय भड़कटिया पहुंचेंगे. जहां सेना के अधिकारियों के साथ बैठक में प्रतिभाग करेंगे. साथ ही सीएम शाम को विकास भवन पहुचंकर विभागीय अधिकारियों की बैठक लेंगे और वन विश्राम गृह पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे.
पढ़ें- ETV भारत पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कहा- 'लोकतंत्र में दुल्हन वही, जो पिया मन भावे'
13 नवंबर को मुख्यमंत्री डीडीहाट विकासखंड में स्थित अपने पैतृक गांव हड़खोला का दौरा करेंगे, जहां आयोजित पारिवारिक कार्यक्रम में सीएम प्रतिभाग करेंगे. इसके बाद सीएम डीडीहाट में आयोजित महोत्सव में शिरकत करेंगे. इसके बाद सीएम रात्रि विश्राम अपने पैतृक गांव हड़खोला में ही करेंगे. 14 नवम्बर को सीएम हड़खोला से जौलजीबी को प्रस्थान करेंगे, जहां जौलजीबी मेला एवं विकास प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में प्रतिभाग कर जनपद उधमसिंह नगर के सितारगंज को रवाना होंगे.