पिथौरागढ़: लंबे इंतजार के बाद पिथौरागढ़ नर्सिंग कॉलेज में क्लासेज शुरू हो गई हैं. फिलहाल इस कॉलेज में फर्स्ट ईयर के 32 छात्र-छात्राओं ने एडमिशन लिया है. कॉलेज शुरू होने के बावजूद थर्ड ईयर तक के छात्रों को अभी भी हल्द्वानी में ही पढ़ाया जा रहा है. कॉलेज प्रशासन का कहना है कि सभी क्लासेज शुरू करने के लिए अभी कुछ और दिनों का इंतजार करना होगा.
पिथौरागढ़ में निर्माणाधीन नर्सिंग कॉलेज भले ही पूरी तरह बनकर तैयार नहीं हुआ है, लेकिन जो भवन बनकर तैयार हुआ है. उसी में ही नए बैच की क्लासेज शुरू कर दी गई है. कक्षाओं के संचालन के लिए एक प्रधानाचार्य और दो फैकल्टी तैनात की गई है. जिनके द्वारा नर्सिंग की क्लासेज शुरु कर दी गई है.
ये भी पढ़ेंः अलविदा 2019: उत्तराखंड के इन सपूतों ने दी शहादत, पहाड़ों में आज भी गूंज रहे वीरता के किस्से
गौरतलब है कि पिथौरागढ़ नर्सिंग कॉलेज के शुरुआती तीन बैच के कुल 85 छात्र-छात्राएं अभी भी हल्द्वानी नर्सिंग कॉलेज में ही शिक्षा ले रहे हैं. पिथौरागढ़ नर्सिंग कॉलेज की प्रधानाचार्य रेनू शर्मा ने बताया कि नर्सिंग कॉलेज के निर्माण का कार्य तेज गति से चल रहा है. जिसके बाद सभी क्लास पिथौरागढ़ में ही संचालित की जाएंगी.