पिथौरागढ़: जिले में ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी होने लगी है. चाइना बॉर्डर को जोड़ने वाली लिपुलेख रोड पर 3 फीट से अधिक बर्फ गिरने के चलते बंद हो गई (heavy snowfall in uttarakhand) है. बीआरओ रोड को खोलने में जुटी हुई है. वहीं हिमनगरी मुनस्यारी में भी बर्फबारी के कारण थल-मुनस्यारी मार्ग बंद हो गया था, जिसे आज (गुरुवार 6 जनवरी) बीआरओ ने 6 घंटे की मशक्कत के बाद खोल दिया है.
पिथौरागढ़ जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हो रही भारी बर्फबारी के चीन बॉर्डर को जोड़ने वाली लिपुलेख सड़क बंद हो गयी है, जिसे खोलने में बीआरओ को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. इसके अलावा चाइना बॉर्डर के करीब बसे गुंजी, कूटी और नाबी गांव पूरी तरह बर्फ की सफेद चादर में लिपट गए हैं.
पढ़ें- भारत-नेपाल के बीच महाकाली नदी पर बनेगा ब्रिज, केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में फैसला
वहीं दारमा घाटी में भी जमकर बर्फबारी हो रही है. भारी बर्फबारी के कारण बॉर्डर की सुरक्षा पर तैनात जवानों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं. हिमनगरी मुनस्यारी के कालामुनि, बेटुलीधार और गलाती में बीती रात हुई बर्फबारी के कारण थल-मुनस्यारी मोटरमार्ग एक बार फिर बाधित हो गया था, जिस कारण पर्यटकों के कई वाहन मार्ग में फंसे हुए थे.
पीडब्ल्यूडी ने स्नो कटर के जरिये मार्ग को खोल दिया है, जिसके बाद ही पर्यटक अपने अपने गंतव्य की ओर जा सके. वहीं उच्च हिमालयी इलाकों में हो रही भारी बर्फबारी के कारण जिले भर में शीतलहर का प्रकोप जारी है.