पिथौरागढ़: जिला मुख्यालय में पहली बार पिथौरागढ़ नगर पालिका बाल मेले का आयोजन कराने जा रही है. ये मेला 13 अक्टूबर से शुरू होकर 16 अक्टूबर तक चलेगा. मेले में जिले भर के 80 स्कूलों के बच्चे शिरकत करेंगे. मेले में जहां बच्चों के मनोरंजन के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं, वहीं स्थानीय भाषा और संस्कृति को प्रमोट करने के लिए कई प्रतियोगिताओं का आयोजन कुमाऊंनी में किया जाएगा. मेले का आगाज शहर में झांकी निकालकर किया जाएगा.
रामलीला मैदान में चार दिवसीय बाल मेला कल रविवार से शुरू होने जा रहा है. जिले में पहली बार आयोजित हो रहे इस बाल मेले का मुख्य मकसद छात्रों में स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देना है. मेले में प्रतिभाग करने वाले 80 विद्यालयों के छात्र-छात्राएं कुमांउनी और हिंदी भाषा में एक-एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे. इसके साथ ही कुमाउंनी भाषा में भाषण प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता और कविता पाठ भी किया जाएगा. साथ ही प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा.
नगर पालिका अध्यक्ष राजेन्द्र रावत ने बताया कि बाल मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य नई पीढ़ी को पहाड़ की संस्कृति के साथ जोड़ना है.