बेरीनाग/ पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में पर्यटन सीजन पीक पर चल रहा है. रोजाना हजारों की संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं. वहीं सीमांत जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ का पर्यटन स्थल चौकोड़ी सैलानियों से गुलजार हो गया है.
जहां गर्मी की तपिश से बचने और प्रकृति के सौंदर्य से रूबरू होने के लिए काफी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं. जिससे व्यवसायियों के चेहरे खिले हुए हैं. गौर हो कि कुमाऊं मंडल विकास निगम का पर्यटक आवास गृह समेत निजी होटलों में कमरों की बुकिंग पहले से हो गई है.
जहां पर्यटक आवास गृह और होटलों के कमरों की 25 मई तक एडवांस बुकिंग हो चुकी है. वहीं चौकोड़ी में दिल्ली, मुबंई, कनार्टक, राजस्थान, गुजरात आदि राज्यों के पर्यटक पहुंच रहे हैं. पर्यटकों ने बताया कि यहां का मौसम काफी अच्छा है और ठंड रहने के कारण गर्मी का अहसास नहीं होता. उन्होंने कहा कि सरकार को इस पर्यटन स्थल को विकसित करने का प्रयास करना चाहिए.
परोसे जा रहे पर्वतीय व्यंजन
पर्यटक आवास गृह के प्रभारी दीपक पंत ने बताया कि यहां पर्यटक स्थानीय फल जैसे काफल,हिसालू,आडू का लुत्फ उठा रहे हैं. उन्हें पर्वतीय क्षेत्रों के फल काफी पसंद आ रहे हैं. साथ ही स्थानीय व्यंजनों को भी उन्हें परोसा जा रहा है. वहीं निगम द्वारा पर्यटकों को घूमने के लिए साइकिल की व्यवस्था की गयी है.
टैंकर से हो रही पानी की आपूर्ति
चैकोड़ी भले ही विश्व पर्यटक स्थल है, लेकिन पानी की समस्या होने से टैंकरों से पानी ढोया जा रहा है. जिससे पर्यटकों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. वर्तमान में चैकोड़ी उडियारी नई पेयजल योजना स्वीकृत है. जिसमें धीमी गति से काम चल रहा है. गर्मी के मौसम में लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है.
जंगलों की आग बनी परेशानी का सबब
जंगलों में लगी आग के धुएं से पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पर्यटकों ने बताया की धुंए से आंखों में जलन हो रही है. साथ ही चारों और धुआं होने से कुछ साफ नहीं दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सौंदर्य से परिपूर्ण है और सरकार को जंगलों को बचाने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए.
पाताल भवुनेश्वर में भी लगा तांता
प्रसिद्ध पाताल भुवनेश्वर गुफा के दर्शन के लिए काफी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. दिनभर गुफा के दर्शन के लिए पर्यटकों का तांता लगा हुआ है. मंदिर कमेटी के अध्यक्ष नीलम भंडारी ने बताया कि गुफा के अंदर पूरी रोशनी और सुरक्षा की पूरे इंतजाम किये गये हैं. गाइडों के द्वारा सैलानियों को पूरी जानकारी दी जा रही है. पिछले 15 दिनों से भीड़ लगातार बढ़ रही है.