पिथौरागढ़: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर लोगों को जागरुक करने के लिए भाजपा ने कमर कस ली है. जिला स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक में तय किया गया है कि सीएए को लेकर विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे. नए साल के पहले दिन से लेकर 15 जनवरी तक अभियान चलाए जाएंगे.
पढ़ें- छात्रवृत्ति घोटाला: छात्रों को सात जनवरी तक कराने होंगे पुलिस लाइन में बयान दर्ज
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर केंद्र सरकार के समर्थन में भाजपा जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी. जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा. साथ ही सीएए को समझाने के लिए डोर-टू-डोर कैम्पेनिंग की जाएगी.
जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक ली. कैलाश शर्मा ने कहा कि विपक्षी दल सीएए के बारे में भ्रम फैला रहे हैं, जिस कारण देश में अराजकता की स्थिति बनी हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि सीएए पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में उत्पीड़न झेल रहे अल्पसंख्यकों के हित में है, ये भारत के अल्पसंख्यकों के हितों पर कोई चोट नहीं करता है.