पिथौरागढ़: बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के दौरों को अहम बताया है. सुरेश जोशी का कहना है कि मुख्यमंत्री द्वारा पहाड़ी जिलों का लगातार दौरा करने से विकास कार्यों को गति मिलेगी, साथ ही अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में भी इन दौरों का पार्टी को लाभ मिलेगा. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री के दौरों से कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा मिल रही है.
पढ़ें-उत्तराखंड: आज मंत्रिमंडल की अहम बैठक, बजट सत्र से पहले कई मुद्दों पर होगी चर्चा
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी का कहना है कि सीएम पहाड़ी जनपदों का दौरा कर जहां विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर विकास को गति दे रहे हैं. साथ ही जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बातचीत कर पहाड़ी जिलों में विकास का नया खाका खींचने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, जिन योजनाओं को पूरा करने में विभागीय अधिकारियों को मुश्किलें आ रही हैं, उन समस्याओं का शासन स्तर से आसानी से निस्तारण किया जा रहा है.
सुरेश जोशी ने बताया कि सीएम के दौरे से जहां भाजपा कार्यकर्ताओं के उत्साह में बढ़ोत्तरी होगी. वहीं, पहाड़ी जिलों में भाजपा की पकड़ भी मजबूत होगी.