हल्द्वानी : अक्टूबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर शासन-प्रशासन के साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी क्रम में आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट पिथौरागढ़ पहुंचे और नारायण आश्रम जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं को पीएम का स्वागत पारंपरिक वेशभूषा और नृत्य के साथ करने के निर्देश दिए हैं.
विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि अक्टूबर में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर पार्टी जोरों से तैयारियों में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें प्रधानमंत्री की प्रस्तावित जनसभा को सफल बनाने के लिए जरूरी निर्देश दिए गए हैं, क्योंकि वह एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें: मोदी सरकार के 9 साल: देशभर में रैलियां करेंगे पीएम, उत्तराखंड के दौरे पर भी आएंगे
आदि कैलाश के दर्शन करेंगे पीएम मोदी: जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी 11 और 12 अक्टूबर को जिले का दौरा करेंगे. पीएम 11 अक्टूबर को नारायण आश्रम में विश्राम करेंगे, जबकि 12 अक्टूबर को वह चीन सीमा स्थित व्यास घाटी के ज्योलिकांग पहुंचकर आदि कैलाश के दर्शन करेंगे. इसके साथ ही वह स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत भी करेंगे. कहा जा रहा है कि पीएम बनने के बाद से मोदी का उत्तराखंड दौरा हर बार खास रहता है. चुनाव से पहले भी पीएम उत्तराखंड में आध्यात्म और साधना करने जरुर आते हैं.
ये भी पढ़ें: 3 दिसंबर को पीएम मोदी आ सकते हैं देहरादून, उत्तराखंड में फूंकेंगे चुनावी बिगुल