पिथौरागढ़: पूर्व सीएम हरीश रावत इन दिनों कुमांऊ दौरे पर हैं. वहीं बीजेपी भी उन पर हमला करने का कोई मौका नहीं चूकना चाहती. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी का कहना है कि भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में रिकॉर्ड काम किए हैं. ऐसे में जरूरी है कि हरीश रावत भी अपने कामों को बताएं. जोशी का आरोप है कि हरीश रावत पिथौरागढ़ की धारचूला विधानसभा से विधायक चुने गए थे. बावजूद इसके जिले के विकास के लिए उन्होंने कुछ नहीं किया.
पूर्व सीएम हरीश रावत के कुमाऊं दौरे पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने निशाना साधा है. जोशी का कहना है कि हरीश रावत अपने दौरे में भाजपा सरकार पर प्रदेश का विकास ठप करने आरोप लगा रहे हैं, जबकि भाजपा शासनकाल में ऐतिहासिक काम हुआ है.
पढ़ें- मसूरी और धनौल्टी में बर्फबारी, खिले सैलानियों के चेहरे
जोशी ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां बताने के लिए पूर्व सीएम हरीश रावत को खुली बहस की चुनौती दी है. जोशी ने कहा कि हरीश रावत पिथौरागढ़ जिले के विधायक रहते हुए सीएम रह चुके हैं, साथ ही वो क्षेत्र के सांसद भी रह चुके हैं, मगर उन्होंने यहां के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा शासनकाल में सीमांत जिले में हुए विकास कार्यों को भी गिनाया.