पिथौरागढ़: जिले में बीजेपी ने अपने चुनाव अभियान का आगाज कर दिया है. इस मौके पर बीजेपी ने चुनाव रथों को भी विभिन्न क्षेत्रों के लिए रवाना किया. कार्यक्रम में बीजेपी नेताओं ने दावा किया कि इस बार 60 से अधिक सीटें हर हाल में जीती जाएंगी. इसके अलावा मौजूद वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर प्रचार करने का भी आह्वान भी किया.
पिथौरागढ़ जिले में एक फरवरी को भाजपा थीम सॉन्ग की लॉन्चिंग के साथ चुनाव अभियान का आगाज किया गया. इस मौके पर निर्वतमान विधायक चंद्रा पंत ने कार्यकर्ताओं से वोट की अपील की. विधायक चंद्रा पंत ने कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय प्रकाश पंत ने सीमांत जिले के विकास के लिए कई योजनाओं को आगे बढ़ाया था.
ये भी पढ़ें: हरियाणा CM खट्टर ने हल्द्वानी में BJP प्रत्याशी के पक्ष में मांगा वोट, कांग्रेस पर किए तीखे हमले
उन्हीं के मार्ग पर चलते हुए वे क्षेत्र का आगे भी विकास करना चाहती हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार बेहतर कार्य कर रही है. साथ ही निवर्तमान विधायक चंद्रा पंत ने कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर भाजपा सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया है. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की.