पिथौरागढ़: बीजेपी विधायक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बिशन सिंह चुफाल ने बंदरबाड़ा लगाने की मांग की है. चुफाल का कहना है कि पहाड़ी इलाकों में बंदर अभिशाप बन गए हैं, जिस कारण गांवों से पलायन हो रहा है. चुफाल ने कहा कि अगर गांवों को बंदर और सुअरों से मुक्त करा दिया जाए, तो बड़ी आबादी रिवर्स पलायन करेगी और लोग स्वरोजगार की तरफ बढ़ेंगे.
डीडीहाट के विधायक बिशन सिंह चुफाल ने बंदरों को पहाड़ों में ग्रामीणों की सबसे बड़ी परेशानी बताया है. चुफाल ने कहा है कि आज गांवों में लोग सिर्फ बंदरों की समस्या से निजात चाहते हैं. इसलिए सरकार हर जिले में बंदरबाड़े बनाने के साथ ही सुअरों को मारने के आदेश भी दे रही है.
पढ़ें- सीएम त्रिवेंद्र ने डॉप्लर वेदर रडार स्टेशन का किया वर्चुअली उद्घाटन
चुफाल ने कहा कि गांव के लोगों के सामने स्वरोजगार का सबसे बड़ा साधन खेती है, लेकिन बन्दरों के आतंक की वजह से लोग खेती करने से कतरा रहे हैं. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि अगर गांवों से पलायन रोकना है, तो जगह-जगह बंदरबाड़े बनाये जाए.