ETV Bharat / state

परिंदों पर भारी पड़ी बर्फबारी, दाने-दाने को हुए मोहताज

author img

By

Published : Jan 11, 2020, 10:33 PM IST

चारों तरफ फैली बर्फ की चादर ने पक्षियों के आहार को ढक लिया है. ऐसे में परिंदे अपने दाना-पानी की तलाश के लिए रिहायशी इलाकों को रुख कर रहे हैं.

बेजुबान परिंदों पर भारी पड़ी बर्फबारी
बेजुबान परिंदों पर भारी पड़ी बर्फबारी

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में हुए भारी हिमपात और बारिश से सिर्फआम लोगों की जिंदगी पर ही असर नहीं पड़ा है. बल्कि देश-विदेश से आए प्रवासी और स्थानीय पक्षियों के जीवन पर भी संकट पैदा हो गया है. चारों तरफ फैली बर्फ की चादर ने पक्षियों के आहार को ढक लिया है. ऐसे में परिंदें अपने दाना-पानी की तलाश में रिहायशी इलाकों की ओर आ रहे हैं. क्योंकि हर तरफ बर्फ ही बर्फ होने से परिदों को खाने के लिए कुछ भी नहीं मिल रहा. ऐसे में परेशान परिंदों की हालत देखकर लोग घरों के पास खुली जगहों पर दाना डाल रहे हैं.

परिंदों पर भारी पड़ रही बर्फबारी.

मुनस्यारी समेत उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी परिंदों भारी पड़ रही हैं. पक्षियों के आहार के सभी प्राकृतिक स्रोत बर्फ में दफन हो गए हैं. हिमपात के कारण अब इन परिंदों को दाना नहीं मिल रहा है. ऐसे में अपने आहार के लिए इन्हें अपने घोंसलों से दूर जाना पड़ रहा है. जहां उनपर शिकारियों का खतरा भी मंडरा रहा है.

पढ़ेंः बर्फबारी मेंं भटके ITI के 7 छात्रों को किया गया रेस्क्यू, ठंड की वजह से एक की मौत

हालांकि, कुछ पर्यावरण प्रेमी ऐसे भी हैं जो इन परिंदों को चावल व अन्य प्रकार के खाद्यान्न देकर इनकी भूख शांत कर रहे हैं. पर्यावरण प्रेमियों ने अपील की है कि जहां तक संभव हो चावल, गेहूं, मक्का और ज्वार सहित कोई भी खाद्य पदार्थ बर्फ के ऊपर बिछा दें, ताकि ये परिंदें उसे चुगकर अपना पेट भर सकें.

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में हुए भारी हिमपात और बारिश से सिर्फआम लोगों की जिंदगी पर ही असर नहीं पड़ा है. बल्कि देश-विदेश से आए प्रवासी और स्थानीय पक्षियों के जीवन पर भी संकट पैदा हो गया है. चारों तरफ फैली बर्फ की चादर ने पक्षियों के आहार को ढक लिया है. ऐसे में परिंदें अपने दाना-पानी की तलाश में रिहायशी इलाकों की ओर आ रहे हैं. क्योंकि हर तरफ बर्फ ही बर्फ होने से परिदों को खाने के लिए कुछ भी नहीं मिल रहा. ऐसे में परेशान परिंदों की हालत देखकर लोग घरों के पास खुली जगहों पर दाना डाल रहे हैं.

परिंदों पर भारी पड़ रही बर्फबारी.

मुनस्यारी समेत उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी परिंदों भारी पड़ रही हैं. पक्षियों के आहार के सभी प्राकृतिक स्रोत बर्फ में दफन हो गए हैं. हिमपात के कारण अब इन परिंदों को दाना नहीं मिल रहा है. ऐसे में अपने आहार के लिए इन्हें अपने घोंसलों से दूर जाना पड़ रहा है. जहां उनपर शिकारियों का खतरा भी मंडरा रहा है.

पढ़ेंः बर्फबारी मेंं भटके ITI के 7 छात्रों को किया गया रेस्क्यू, ठंड की वजह से एक की मौत

हालांकि, कुछ पर्यावरण प्रेमी ऐसे भी हैं जो इन परिंदों को चावल व अन्य प्रकार के खाद्यान्न देकर इनकी भूख शांत कर रहे हैं. पर्यावरण प्रेमियों ने अपील की है कि जहां तक संभव हो चावल, गेहूं, मक्का और ज्वार सहित कोई भी खाद्य पदार्थ बर्फ के ऊपर बिछा दें, ताकि ये परिंदें उसे चुगकर अपना पेट भर सकें.

Intro:पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में हुए भारी हिमपात और बारिश से सिर्फ आम लोगों की जिंदगी पर ही असर नहीं पड़ा है। बल्कि देश-विदेश से आए प्रवासी और स्थानीय पक्षियों के लिए भी संकट पैदा हो गया है। चारों तरफ फैली बर्फ की चादर ने पक्षियों के आहार को ढक लिया है। जिस कारण वो रिहायशी इलाकों में दाना चुगने के लिए आ रहे है। हर तरफ बर्फ ही बर्फ होने से परिदों को ख़ने के लिए कुछ भी नही मिल रहा। परींदों की हालत देखकर लोग घरों के पास खुली जगहों पर दाना डाल रहे हैं।

Body:पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी समेत उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बेजुबान पक्षियों पर बर्फबारी भारी पड़ रही है। पक्षियों के आहार के सभी प्राकृतिक स्रोत बर्फ में दफन हो गए है। हिमपात के कारण अब इन परींदों को दाना नहीं मिल रहा है। अपने आहार के अब इन्हें अपने घोंसले से दूर जाना पड़ रहा है, जहां वह शिकारियों का शिकार भी बन रहे हैं। मगर कुछ पर्यावरण प्रेमी ऐसे भी है जो परिंदों को चावल व अन्य प्रकार के खाद्यान्न दे रहे है। पर्यावरण प्रेमियों ने अपील की है कि लोग जहां भी संभव हो चावल, गेहूं, मक्का, ज्वार सहित कोई भी खाद्य पदार्थ बर्फ के ऊपर बिछा दें, ताकि बेजुबान पेट भर सकें।



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.