बेरीनाग: घटीगाड़ के पास एक बाइक असंतुलित होकर गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे पुलिस ने रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर उसका उपचार कर रहे हैं.
पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों से एक बाइक के खाई में गिरने की सूचना मिली थी. मौके पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से घायल बाइक सवार को खाई से बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाया गया. इस घटना में युवक बुरी तरह से घायल हो गया. जिला अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है. घायल का नाम विजय सिंह कार्की है.
ये भी पढे़ें: कुंभ कोविड टेस्ट फर्जीवाड़ा: मैक्स कॉरपोरेट सर्विस कंपनी और नलवा लैब के अधिकारियों से हुई घंटों पूछताछ
डॉ. रामबाबू और स्वास्थ्य कर्मी दीपक कुमार ने बताया कि युवक के पैर और कमर में गहरी चोटें आई हैं. प्राथमिक उपचार देकर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है.