ETV Bharat / state

गंगोलीहाट में बाइक सवार युवक खाई में गिरे, एक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक - गंगोलीहाट के जरमाल गांव निवासी अमित सिंह

गंगोलीहाट में बाइक हादसे में एक युवक की जान चली गई. जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि बाइक हादसे के बाद दोनों युवक खाई में गिर गए थे. जिसकी वजह से एक युवक की मौत हो गई.

Amit Singh Died in Accident
अमित सिंह की मौत
author img

By

Published : Jun 27, 2023, 10:11 PM IST

पिथौरागढ़ः गंगोलीहाट में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जहां दो युवक बाइक हादसे के बाद खाई में जा गिरे. जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे रेस्क्यू कर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, गंगोलीहाट के जरमाल गांव निवासी अमित सिंह पुत्र अर्जुन सिंह (उम्र 21 वर्ष) और संदीप सिंह पुत्र मनोहर सिंह (उम्र 22 वर्ष) बाइक संख्या UK 04 Z 2895 से भूलीगांव के पास बने एक ढाबे से घर की तरफ लौट रहे थे. तभी जमालगांव और भूलीगांव के बीच उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई. जिससे दोनों का संतुलन बिगड़ा और खाई में जा गिरे. जबकि, बाइक सड़क किनारे रूक गई.

हादसे में अमित सिंह करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया. जबकि, संदीप सिंह सड़क से 15 मीटर दूर खाई की तरफ गिर गया. खाई में गिरने से अमित की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर गुजर रहे लोगों ने आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने खाई में उतर कर शव को बाहर निकाला. साथ ही घायल का रेस्क्यू किया.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में पिछले 6 दिनों में 5 हादसे, 16 लोगों की मौत, मॉनसून से पर्वतीय मार्गों पर बढ़ी दुर्घटनाएं

वहीं, पुलिस की टीम ने घायल संदीप को एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगोलीहाट पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. हालांकि, अभी हादसे की असली वजह सामने नहीं आ पाई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

BA का छात्र था अमितः बताया जा रहा है कि अमित सिंह राजकीय महाविद्यालय गंगोलीहाट में बीए प्रथम वर्ष का छात्र था. जबकि, संदीप सिंह भी इसी विद्यालय में द्वितीय वर्ष का छात्र था. अमित का एक बड़ा भाई निजी कंपनी में नौकरी करता है. जबकि, उसकी बहन की शादी हो चुकी है. उसकी मां पूर्व ग्राम प्रधान रही चुकी हैं. अमित की मौत के बाद परिजनों में गम का माहौल है.

पिथौरागढ़ः गंगोलीहाट में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जहां दो युवक बाइक हादसे के बाद खाई में जा गिरे. जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे रेस्क्यू कर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, गंगोलीहाट के जरमाल गांव निवासी अमित सिंह पुत्र अर्जुन सिंह (उम्र 21 वर्ष) और संदीप सिंह पुत्र मनोहर सिंह (उम्र 22 वर्ष) बाइक संख्या UK 04 Z 2895 से भूलीगांव के पास बने एक ढाबे से घर की तरफ लौट रहे थे. तभी जमालगांव और भूलीगांव के बीच उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई. जिससे दोनों का संतुलन बिगड़ा और खाई में जा गिरे. जबकि, बाइक सड़क किनारे रूक गई.

हादसे में अमित सिंह करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया. जबकि, संदीप सिंह सड़क से 15 मीटर दूर खाई की तरफ गिर गया. खाई में गिरने से अमित की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर गुजर रहे लोगों ने आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने खाई में उतर कर शव को बाहर निकाला. साथ ही घायल का रेस्क्यू किया.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में पिछले 6 दिनों में 5 हादसे, 16 लोगों की मौत, मॉनसून से पर्वतीय मार्गों पर बढ़ी दुर्घटनाएं

वहीं, पुलिस की टीम ने घायल संदीप को एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगोलीहाट पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. हालांकि, अभी हादसे की असली वजह सामने नहीं आ पाई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

BA का छात्र था अमितः बताया जा रहा है कि अमित सिंह राजकीय महाविद्यालय गंगोलीहाट में बीए प्रथम वर्ष का छात्र था. जबकि, संदीप सिंह भी इसी विद्यालय में द्वितीय वर्ष का छात्र था. अमित का एक बड़ा भाई निजी कंपनी में नौकरी करता है. जबकि, उसकी बहन की शादी हो चुकी है. उसकी मां पूर्व ग्राम प्रधान रही चुकी हैं. अमित की मौत के बाद परिजनों में गम का माहौल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.