बेरीनाग: युवाओं में बढ़ते नशे की लत को लेकर पुलिस ड्रग जागरूकता सप्ताह मना रही है. इसके तहत पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी के नेतृत्व में ऑपरेशन उदय अभियान चलाया जा रहा है. कार्यक्रम के तहत युवाओं को नशे से जुड़ी जानकारी देते हुए इससे दूर रहने की अपील की जा रही है. इसमें पुलिस रैप सौंग के जरिए अनोखे तरीके से युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दे रही है.
पढ़ें- खटीमा: महंगाई के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली साइकिल रैली, किया प्रदर्शन
पुलिस उपाधीक्षक राजन सिंह रौतेला ने कुमाऊंनी भाषा में युवाओं से नशा नहीं करने की अपील की है. दरअसल, अन्तर्राष्ट्रीय ड्रग जागरूकता सप्ताह के तहत पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जिले में ड्रग जारूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए बेरीनाग पुलिस के द्वारा जीआईसी कार्की नगर में बोर्ड के परीक्षा देने को आये स्कूली बच्चों को भी ड्रग्स के सेवन से होने वाले नुकसान और इसके प्रभाव के बारे में विस्तार पूर्वक एसआई रमेश पाठक ने जानकारी दी. वहीं क्षेत्र में नशा करने वालों पर कार्रवाई की बात भी कही.
कार्यक्रम के तहत समाज से नशे को पूरी तरह से दूर करने और आगे आकर पहल करने के लिए सभी से सहयोग की अपील की गई. इस दौरान कक्षा 8 से लेकर 12 तक विद्यार्थियों के लिए घरों में रहकर ड्रग्स पर चित्रकला और स्लोगन आलेख प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है. 27 जून तक छात्र छात्राएं इसमें प्रतिभाग कर सकते हैं.