बेरीनाग: हर साल ऋषि पंचमी पर लगने वाला बेरीनाग मेला इस बार कोरोना की भेंट चढ़ गया. बेरीनाग मंदिर परिसर में सुबह से भक्तों की पूजा अर्चना के लिए भीड़ लगी रही. मंदिर में भीड़ होने पर पुलिस ने मंदिर परिसर ने सामाजिक दूरी बनाते हुए लाइन में भक्तों का खड़ा किया. बाजार में मेले को लेकर किसी भी प्रकार का उत्साह देखने को नहीं मिला.
मेले के दौरान यहां पर भारी भीड़ होने के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम झोड़ा-चाचरी का आयोजन होता था. मंदिर के पुजारी शंकर पंत ने बताया कि मंदिर की स्थापना के बाद से आज पहली बार मेले का आयोजन नहीं हुआ. इस मेले में बड़ी संख्या में व्यापारी भी पहुंचते थे. इस बार मेले का आयोजन नहीं होने से लोगों में निराश देखने को मिली.
ये भी पढ़े: नैनीताल में शुरू हुआ मां नंदा-सुनंदा महोत्सव, कदली वृक्ष लेने के लिए दल हुआ रवाना
बेरीनाग में सैम मंदिर में लगने वाला मेला इस बार कोरोना के कारण नहीं आयोजित हो रहा है. मंदिर परिसर में किसी भी प्रकार की दुकानें और भीड़भाड़ नहीं होने दी जा रही है. पुजारी रमेश चन्द्र भट्ट के मुताबिक मंदिर में सिर्फ सामाजिक दूरी का पालन कराते हुए पूजा-पाठ की जाएगी.