बेरीनाग: गणाई गंगोली की 40 हजार लोगों की स्वास्थ्य सुविधा राम भरोसे है. क्षेत्र लंबे समय से स्वास्थ्य सुविधा से वंचित है. यहां महिला डॉक्टर व स्टाफ नर्स न होने से गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए 28 किमी बेरीनाग या 80 किमी दूर अल्मोड़ा जाना पड़ता है. वहीं स्वास्थ्य सुविधा से महरूम ग्रामीणों ने जल्द चिकित्सक की नियुक्ति न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
पढ़ें: देवभूमि में यहां एक महीने के बाद मनाई जाती है दीपावली
दरअसल, बेरीनाग के गणाई गंगोली के सिमाली, कूना, चौकी, देवराड़ी बोरा, नैन वाल गांव भुनेड़ा सहित 40 ग्राम पंचायतों व 129 गांवों के 40 हजार की जनसंख्या के लिए एक मात्र स्वास्थ्य केंद्र है. वहीं, अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र गणाई गंगोली में महिला डॉक्टर व स्टाफ नर्स नहीं होने से गर्भवती महिलाओं को प्रसव करने 28 किमी बेरीनाग या 80 किमी दूर अल्मोड़ा जाना पड़ता है. गर्भवती महिलाओं को बेरीनाग जाने के बाद भी पिथौरागढ़ रेफर कर दिया जाता है.
गभर्वती महिलाओं को कभी- कभी 125 किलोमीटर लंबी दूरी तय करनी पड़ती है. गणाई गंगोली में 40 हजार की आबादी में मात्र एक स्वास्थ्य केंद्र है. स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ नर्स के दो पद हैं. जिसमें से एक का ट्रांसफर हो गया है और दूसरी नर्स छुट्टी पर चल रही है. फार्मसिस्ट कमल वर्मा ने बताया छुट्टी में चल रही स्टाफ नर्स को नोटिस भेजा है. लोगों ने अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र गणाई में स्टाफ नर्स तैनात करने की मांग की है. क्षेत्र के लोग लंबे समय से चिकित्स्कों की तैनाती की मांग उठा रहे हैं. लेकिन अभी तक इस दिशा में सरकार की कोई पहल नहीं हो रही है. वहीं नाराज लोगों का कहना है कि अगर चिकित्सकों में जल्द नियुक्ति नहीं की गई तो वे सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे.