ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: फैसिलेटर को धमकी से भड़की आशा वर्कर, डीएम ऑफिस में किया प्रदर्शन - Pithoragarh Congress Protest

आशा फैसिलेटर के साथ अभद्रता किए जाने के विरोध में आशा वर्कर्स ने डीएम कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया.

Asha Workers
फैसिलेटर को धमकी से भड़की आशा वर्कर.
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 10:15 PM IST

पिथौरागढ़: आशा फैसिलेटर के साथ अभद्रता किए जाने के विरोध में आशा वर्कर्स ने डीएम कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ग्राम प्रधान सेरीकांडा और उसके साथियों ने आशा फैसिलेटर गीता मेहता के साथ अभद्र व्यवहार किया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

सेरीकांडा में आशा फैसिलेटर से अभद्रता करने पर संगठन में भारी नाराजगी है. आशा वर्कर्स ने डीएम और सीएमओ को ज्ञापन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है. सेरीकांडा की आशा फैसिलेटर गीता मेहता ने कहा कि गांव के आपसी विवाद में प्रधान सेरीकांडा, उसके भाई और प्रधान के मित्र उन्हें धमकी दे रहे हैं.

फैसिलेटर को धमकी से भड़की आशा वर्कर.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: कोरोना काल में इम्यूनिटी बूस्टर का मार्केट 'बूम', 40% बढ़ी बिक्री

वहीं, जिला मुख्यालय में पेयजल की समस्या को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जल संस्थान कार्यालय का घेराव किया. कांग्रेस का कहना है कि लंबे संघर्ष के बाद नगर के लोगों की प्यास बुझाने के लिए 80 करोड़ की आंवलाघाट योजना बनी. लेकिन जल संस्थान लोगों के घरों तक पानी पहुंचाने में नाकाम साबित हो रहा है.

Pithoragarh Congress Protest
पेयजल समस्या पर कांग्रेस का धरना.

कांग्रेस का कहना है कि घाट पंपिंग योजना लंबे समय से बंद है, जिसे ठीक करने में सरकार पूरी तरह फेल साबित हुई है. पूरे नगर में पानी की समस्या बनी हुई है, लोग पानी के दर-दर भटक रहे हैं. अगर सरकार पानी की समस्या को हल नहीं करती तो कांग्रेस उग्र प्रदर्शन को बाध्य होंगी.

पिथौरागढ़: आशा फैसिलेटर के साथ अभद्रता किए जाने के विरोध में आशा वर्कर्स ने डीएम कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ग्राम प्रधान सेरीकांडा और उसके साथियों ने आशा फैसिलेटर गीता मेहता के साथ अभद्र व्यवहार किया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

सेरीकांडा में आशा फैसिलेटर से अभद्रता करने पर संगठन में भारी नाराजगी है. आशा वर्कर्स ने डीएम और सीएमओ को ज्ञापन देकर सुरक्षा की गुहार लगायी है. सेरीकांडा की आशा फैसिलेटर गीता मेहता ने कहा कि गांव के आपसी विवाद में प्रधान सेरीकांडा, उसके भाई और प्रधान के मित्र उन्हें धमकी दे रहे हैं.

फैसिलेटर को धमकी से भड़की आशा वर्कर.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: कोरोना काल में इम्यूनिटी बूस्टर का मार्केट 'बूम', 40% बढ़ी बिक्री

वहीं, जिला मुख्यालय में पेयजल की समस्या को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जल संस्थान कार्यालय का घेराव किया. कांग्रेस का कहना है कि लंबे संघर्ष के बाद नगर के लोगों की प्यास बुझाने के लिए 80 करोड़ की आंवलाघाट योजना बनी. लेकिन जल संस्थान लोगों के घरों तक पानी पहुंचाने में नाकाम साबित हो रहा है.

Pithoragarh Congress Protest
पेयजल समस्या पर कांग्रेस का धरना.

कांग्रेस का कहना है कि घाट पंपिंग योजना लंबे समय से बंद है, जिसे ठीक करने में सरकार पूरी तरह फेल साबित हुई है. पूरे नगर में पानी की समस्या बनी हुई है, लोग पानी के दर-दर भटक रहे हैं. अगर सरकार पानी की समस्या को हल नहीं करती तो कांग्रेस उग्र प्रदर्शन को बाध्य होंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.