बेरीनाग: जिलाधिकारी आशीष चौहान के निर्देश पर विकासखंड परिसर में बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में विधायक मीना गंगोला और ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला ने दिव्यांगजनों को 5 लाख का कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण वितरित किया.
शिविर में एनएच पीसी लिमिटेड के सीएसआर योजना के तहत भारतीय अंग निर्माण निगम, कानपुर द्वारा दिव्यांगजनों का परीक्षण किया गया, जिसमें 82 लोगों को निःशुल्क कृत्रिम और सहायक उपकरण प्रदान किया गया. इस दौरान शिविर में वृद्धा पेंशन के 60, विधवा पेंशन के 30, दिव्यांग पेंशन के 12, शादी के लिए अनुदान के 3, पारिवारिक लाभ संबंधी के 1 मामले शिविर में आए.
ये भी पढ़ें: लक्सर में किसानों की महापंचायत, BKU ने 27 सितंबर को भारत बंद का किया आह्वान
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कुल 30 यूडीआईडी कार्ड बनाये. स्वास्थ्य विभाग ने दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र जारी किया. इस दौरान विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय, तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.