पिथौरागढ़: कुमाऊं विश्वविद्यालय में सेमेस्टर की परीक्षाओं का विरोध शुरू हो गया है. एनएसयूआई ने पिथौरागढ़ महाविद्यालय के छात्रों के साथ अपना विरोध जताया है. एनएसयूआई का कहना है कि विश्वविद्यालय 80 फीसदी पढ़ाई ऑनलाइन होने का दावा कर रहा है. जबकि, सच्चाई ये है कि सीमांत के इलाकों में इंटरनेट तो दूर, बात करने के लिए ढंग का नेटवर्क तक नहीं है.
पढ़ें: उत्तराखंड में 27 जून के आसपास आएगा मानसून
वहीं, एनएसयूआई के प्रदेश सचिव दिनेश तिवारी ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान सभी छात्र-छात्राएं अपने अपने घरों में हैं. जहां मोबाइल के नेटवर्क बड़ी मुश्किल से पकड़ते हैं. ऐसे में ऑनलाइन पढ़ाई करने के यूनिवर्सिटी के दावे पूरी तरह बेबुनियाद हैं. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर कुमाऊं यूनिवर्सिटी परीक्षाएं निरस्त नहीं करती तो उग्र आंदोलन छेड़ा जाएगा.