पिथौरागढ़: प्रशासन ने लॉकडाउन के दौरान आवारा जानवरों के लिए भोजन का भी इंतजाम कर लिया है. पशुधन विभाग को मुख्यालय सहित सभी तहसीलों में जानवरों के लिए भोजन मुहैया कराने के निर्देश जारी किए गए हैं. लॉकडाउन के दौरान खासकर शहरी इलाकों में मौजूद जानवरों के सामने भोजन का संकट खड़ा हो गया था.
कोरोना संक्रमण के चलते देश में जारी लॉकडाउन के दौरान पिथौरागढ़ शहर और तहसीलों में निराश्रित गौवंशीय पशुओं और श्वान पशुओं के लिए पशुपालन विभाग द्वारा चारे और भोजन की व्यवस्था की जा रही है. गौवंशीय पशुओं को हरा और सूखा चारा खिलाया जा रहा है. जबकि, श्वान पशुओं को दूध, ब्रेड, अंडा वितरित किया जा रहा है.
पढ़ें- देहरादून: महंत इंद्रेश अस्पताल में देखे जाएंगे प्रेग्नेंसी केस
वहीं जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान कोई भी निराश्रित पशु भूखा ना रहे. इसके लिए जिला मुख्यालय और तहसील स्तर पर चारा और भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. यही नहीं निराश्रित पशुओं की मदद के लिए पशु प्रेमी भी आगे आए हैं, जो इस मुहिम में प्रशासन और पशुपालन विभाग का सहयोग कर रहे हैं.