पिथौरागढ़: खराब मौसम के कारण नैनी-सैनी एयरपोर्ट से सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. मंगलवार से ही विजिबिलिटी कम होने के कारण देहरादून से विमान पिथौरागढ़ नहीं आ सका. जिस कारण देहरादून और हिंडन आने-जाने वाले यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
बता दें कि नैनी-सैनी के लिए पहली फ्लाइट देहरादून से आती है. लेकिन मंगलवार सुबह से ही मौसम खराब है. मौसम अनुकूल होने के बाद ही उड़ानें फिर से संचालित की जा सकेंगी. उड़ानों का संचालन ना होने से हवाई अड्डे पर आए सभी यात्रियों को निराशा हाथ लगी.
यह भी पढ़ें: खस्ताहाल हालत पर 10 वर्षों से आंसू बहा रहा मार्ग, आखिर कब सुध लेगा प्रशासन?
यात्रियों को वैकल्पिक रास्तों से सफर करना पड़ा. बारिश और कोहरे के कारण विजिबिलिटी नहीं होने से विमान ने उड़ानें नहीं भरी. वहीं नैनी-सैनी एयरपोर्ट के निदेशक विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि खराब मौसम के कारण पर्याप्त विजिबिलिटी ना होने से विमान उड़ान नहीं भर सके. मौसम साफ होने पर हवाईसेवा फिर से संचालित की जाएगी.