पिथौरागढ़: हेरिटेज एविएशन हवाई सेवा ने एक बार फिर यात्रियों की फजीहत की है. एविएशन के एकमात्र नाइन सीटर प्लेन में तकनीकी खराबी आ जाने से पिथौरागढ़ से देहरादून और हिंडन आने-जाने वाली मंगलवार की सभी फ्लाइट कैंसिल कर दी गई. हवाई सेवा रद्द होने से सभी यात्रियों को मायुसी हाथ लगी. जिसके चलते यात्रियों ने वैकल्पिक रास्तों से अपनी यात्रा तय की.
जानकारी के अनुसार बीते रोज ही प्लेन खराब हो गया था. जिसके बाद से प्लेन पिथौरागढ़ के नैनी-सैनी एयरपोर्ट में ही खड़ा किया गया है. ऐसे में जब तक प्लेन में आयी तकनीकी खामी दूर नहीं होगी. तब तक सभी फ्लाइट्स रद्द रहेंगी.
ये भी पढ़े: दिल्ली की दो फैक्ट्रियों में भीषण आग, कई दमकल कर्मी घायल
बता दें कि हेरिटज एविएशन द्वारा पुराने जहाज से ही पिथौरागढ़ से देहरादून और हिंडन के लिए हवाई सेवा संचालित की जा रही है. जिसके चलते प्लेन में आये दिन तकनीकी खराबी आई रहती है.