ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ के अजय ओली को मिला राष्ट्रीय युवा पुरस्कार, बाल श्रम के खिलाफ चलाते हैं मुहिम - उत्तराखंड से एकमात्र पिथौरागढ़ के अजय ओली राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित

पिथौरागढ़ के अजय ओली को बाल श्रम और बाल भिक्षावृत्ति को रोकने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए राष्ट्रीय युवा पुरस्कार-2021 से सम्मानित किया गया है. अजय ओली को दिल्ली में केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सम्मानित किया.

Pithoragarh
पिथौरागढ़
author img

By

Published : Aug 12, 2021, 5:56 PM IST

पिथौरागढ़: बाल श्रम और बाल भिक्षावृत्ति को रोकने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए पिथौरागढ़ के अजय ओली को राष्ट्रीय युवा पुरस्कार-2021 से सम्मानित किया गया. अजय ओली को दिल्ली में आयोजित नेशनल यूथ अवॉर्ड में युवा एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने नेशनल यूथ अवॉर्ड और मेडल से सम्मानित किया. विज्ञान भवन में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान देश भर के 22 लोगों को सम्मानित किया गया, जिसमें उत्तराखंड से एकमात्र अजय ओली को अवॉर्ड से नवाजा गया.

घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक अजय ओली को बालश्रम और बाल भिक्षा को खत्मकर बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इस मौके पर युवा एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने अजय ओली के कार्यों की सराहना की और बालश्रम के खिलाफ चलाए जा रहे उनके मिशन को एक अनूठी मिसाल पेश करने वाला बताया. अजय ओली पिछले 7 साल से हजारों बच्चों को भिक्षावृत्ति और बालश्रम से मुक्त कराकर शिक्षा से जोड़ चुके हैं. इसके अवाला कई बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने में लगे हुए हैं.

अजय ओली को मिला राष्ट्रीय युवा पुरस्कार.

ये भी पढ़ेंः ओलंपिक 'हैट्रिक गर्ल' वंदना ने साझा किया 'हरिद्वार से टोक्यो' तक का सफर, जानिए संघर्ष गाथा

बता दें कि पिथौरागढ़ जिले के टाना गांव निवासी अजय ओली लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज करा चुके हैं. वे अब तक 98 हजार किमी से ज्यादा की नंगे पैर यात्रा कर चुके हैं. साथ ही 109 शहरों में 13 हजार से ज्यादा जागरूकता कार्यक्रम कर चुके हैं.

पिथौरागढ़: बाल श्रम और बाल भिक्षावृत्ति को रोकने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए पिथौरागढ़ के अजय ओली को राष्ट्रीय युवा पुरस्कार-2021 से सम्मानित किया गया. अजय ओली को दिल्ली में आयोजित नेशनल यूथ अवॉर्ड में युवा एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने नेशनल यूथ अवॉर्ड और मेडल से सम्मानित किया. विज्ञान भवन में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान देश भर के 22 लोगों को सम्मानित किया गया, जिसमें उत्तराखंड से एकमात्र अजय ओली को अवॉर्ड से नवाजा गया.

घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक अजय ओली को बालश्रम और बाल भिक्षा को खत्मकर बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इस मौके पर युवा एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने अजय ओली के कार्यों की सराहना की और बालश्रम के खिलाफ चलाए जा रहे उनके मिशन को एक अनूठी मिसाल पेश करने वाला बताया. अजय ओली पिछले 7 साल से हजारों बच्चों को भिक्षावृत्ति और बालश्रम से मुक्त कराकर शिक्षा से जोड़ चुके हैं. इसके अवाला कई बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने में लगे हुए हैं.

अजय ओली को मिला राष्ट्रीय युवा पुरस्कार.

ये भी पढ़ेंः ओलंपिक 'हैट्रिक गर्ल' वंदना ने साझा किया 'हरिद्वार से टोक्यो' तक का सफर, जानिए संघर्ष गाथा

बता दें कि पिथौरागढ़ जिले के टाना गांव निवासी अजय ओली लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज करा चुके हैं. वे अब तक 98 हजार किमी से ज्यादा की नंगे पैर यात्रा कर चुके हैं. साथ ही 109 शहरों में 13 हजार से ज्यादा जागरूकता कार्यक्रम कर चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.