ETV Bharat / state

नैनी-सैनी हवाई पट्टी के बारे में बीजेपी नेता ने किया बड़ा खुलासा, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से जुड़ा है मामला - पिथौरागढ़ न्यूज

इसी साल 17 जनवरी को उड़ान योजना के तहत नैनी सैनी एयरपोर्ट से देहरादून और पंतनगर के लिए हवाई सेवा शुरू की गई थी, लेकिन तकनीकी कारणों से इस हवाई सेवा को बंद कर दिया गया था.

नैनी-सैनी हवाई पट्टी
author img

By

Published : Aug 20, 2019, 7:56 PM IST

Updated : Aug 20, 2019, 10:51 PM IST

पिथौरागढ़: पिछले काफी समय से बंद पड़ी पिथौरागढ़ की नैनी सैनी हवाई पट्टी से सितंबर में हवाई सेवा शुरू होगी. ये दावा बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने किया है. पिथौरागढ़ पहुंचे सुरेश जोशी ने बताया कि नैनी सैनी हवाई पट्टी हवाई सेवा शुरू हो इसको लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत लगातार भारत सरकार से संपर्क में हैं.

जोशी ने बताया कि नैनी सैनी हवाई पट्टी को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सुपुर्द करने की कार्रवाई चल रही है. भारत सरकार के अधीन हवाई पट्टी आने के बाद बड़ी विमानन कंपनियों को जिम्मेदारी दी जाएगी. जिससे बाद हवाई सेवा का नियमित संचालन हो सकेगा.

जल्द शुरू होगी नैनी-सैनी हवाई पट्टी

पढ़ें- उत्तराखंडः 15 जून से अबतक 59 की आपदा में गई जान, सीएम ने ग्राउंड जीरो पर जाकर जाना हाल

बता दें कि इसी साल 17 जनवरी को उड़ान योजना के तहत नैनी सैनी एयरपोर्ट से देहरादून और पंतनगर के लिए हवाई सेवा शुरू की गई थी. हवाई सेवा के संचालन का जिम्मा हेरिटेज एविएशन को दिया गया था, लेकिन एक महीने भी ये हवाई सेवा नहीं चल सकी. पंतनगर से पिथौरागढ़ उड़ान के दौरान हेरिटेज एविएशन के हवाई जहाज का दरवाजा हवा में ही खुल गया था. जिसके बाद से हेरिटेज एविएशन ने हाथ खड़े कर दिए थे. इस घटना के बाद बुक किए गए टिकट रद्द कर दिए गए थे.

पिथौरागढ़: पिछले काफी समय से बंद पड़ी पिथौरागढ़ की नैनी सैनी हवाई पट्टी से सितंबर में हवाई सेवा शुरू होगी. ये दावा बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने किया है. पिथौरागढ़ पहुंचे सुरेश जोशी ने बताया कि नैनी सैनी हवाई पट्टी हवाई सेवा शुरू हो इसको लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत लगातार भारत सरकार से संपर्क में हैं.

जोशी ने बताया कि नैनी सैनी हवाई पट्टी को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सुपुर्द करने की कार्रवाई चल रही है. भारत सरकार के अधीन हवाई पट्टी आने के बाद बड़ी विमानन कंपनियों को जिम्मेदारी दी जाएगी. जिससे बाद हवाई सेवा का नियमित संचालन हो सकेगा.

जल्द शुरू होगी नैनी-सैनी हवाई पट्टी

पढ़ें- उत्तराखंडः 15 जून से अबतक 59 की आपदा में गई जान, सीएम ने ग्राउंड जीरो पर जाकर जाना हाल

बता दें कि इसी साल 17 जनवरी को उड़ान योजना के तहत नैनी सैनी एयरपोर्ट से देहरादून और पंतनगर के लिए हवाई सेवा शुरू की गई थी. हवाई सेवा के संचालन का जिम्मा हेरिटेज एविएशन को दिया गया था, लेकिन एक महीने भी ये हवाई सेवा नहीं चल सकी. पंतनगर से पिथौरागढ़ उड़ान के दौरान हेरिटेज एविएशन के हवाई जहाज का दरवाजा हवा में ही खुल गया था. जिसके बाद से हेरिटेज एविएशन ने हाथ खड़े कर दिए थे. इस घटना के बाद बुक किए गए टिकट रद्द कर दिए गए थे.

Intro:पिथौरागढ़: नैनी सैनी हवाई पट्टी से बंद पड़ी हवाईसेवा सितम्बर माह से शुरू हो जाएगी। ये कहना है भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी का। पिथौरागढ़ दौरे पर आए जोशी ने कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिह रावत भारत सरकार के लगातार सम्पर्क में है और नैनी-सैनी हवाई पट्टी को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सुपुर्द करने की कार्रवाई चल रहा है। जोशी ने कहा कि भारत सरकार के अधीन हवाईपट्टी आने के बाद बड़ी विमानन कंपनियों को जिम्मेदारी दी जाएगी। जिससे हवाई सेवा का नियमित संचालन हो सकेगा।


Body:इसी साल 17 जनवरी को नैनी-सैनी एयरपोर्ट से देहरादून और पंतनगर के लिए हवाईसेवा शुरू की गई थी। उड़ान योजना के तहत हवाईसेवा के संचालन का जिम्मा हेरिटेज एविएशन को दिया गया था। मगर एक महीने भी ये हवाई सेवा नही चल सकी। पंतनगर से पिथौरागढ़ उड़ान के दौरान हेरिटेज एविएशन के हवाईजहाज का दरवाजा हवा में ही खुल गया था। जिसके बाद से हेरिटेज एविएशन ने हाथ खड़े कर दिए। हज़ारों लोगों द्वारा बुक किये गए एडवांस टिकट रद्द कर दिए गए। जिसके बाद से सीमांत क्षेत्र के लोगों में काफी गुस्सा है। वहीं भाजपा प्रवक्ता सुरेश जोशी हवाईसेवा के जल्द शुरू होने का भरोसा दिला रहे है।

Byte: सुरेश जोशी, भाजपा प्रवक्ता


Conclusion:
Last Updated : Aug 20, 2019, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.