पिथौरागढ़: पिछले काफी समय से बंद पड़ी पिथौरागढ़ की नैनी सैनी हवाई पट्टी से सितंबर में हवाई सेवा शुरू होगी. ये दावा बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने किया है. पिथौरागढ़ पहुंचे सुरेश जोशी ने बताया कि नैनी सैनी हवाई पट्टी हवाई सेवा शुरू हो इसको लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत लगातार भारत सरकार से संपर्क में हैं.
जोशी ने बताया कि नैनी सैनी हवाई पट्टी को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सुपुर्द करने की कार्रवाई चल रही है. भारत सरकार के अधीन हवाई पट्टी आने के बाद बड़ी विमानन कंपनियों को जिम्मेदारी दी जाएगी. जिससे बाद हवाई सेवा का नियमित संचालन हो सकेगा.
पढ़ें- उत्तराखंडः 15 जून से अबतक 59 की आपदा में गई जान, सीएम ने ग्राउंड जीरो पर जाकर जाना हाल
बता दें कि इसी साल 17 जनवरी को उड़ान योजना के तहत नैनी सैनी एयरपोर्ट से देहरादून और पंतनगर के लिए हवाई सेवा शुरू की गई थी. हवाई सेवा के संचालन का जिम्मा हेरिटेज एविएशन को दिया गया था, लेकिन एक महीने भी ये हवाई सेवा नहीं चल सकी. पंतनगर से पिथौरागढ़ उड़ान के दौरान हेरिटेज एविएशन के हवाई जहाज का दरवाजा हवा में ही खुल गया था. जिसके बाद से हेरिटेज एविएशन ने हाथ खड़े कर दिए थे. इस घटना के बाद बुक किए गए टिकट रद्द कर दिए गए थे.