पिथौड़ागड़ः पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस प्रशासन ने जमुनानगर से भट्टीगांव को जाने वाले पैदल मार्ग पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. पुलिस ने अतिक्रमणकारियों द्वारा कब्जा किए गए फुटपाथ व सड़क को मुक्त कराया और सख्त हिदायत दी कि अतिक्रमण पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि नायब तहसलीदार पूरन गिरी गोस्वामी और नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी प्रवीण सक्सेना के नेतृत्व में राजस्व और पुलिस टीम वहां पर पहुंची और लोगों से अवैध कब्जा हटाने को लेकर तिखी झड़प हुई. जब राजस्व टीम और प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की तो कुछ लोगों ने खुद ही अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया.
वहीं मार्ग से जुडे़ लोगों ने आरोप लगाया कि यह पैदल मार्ग है. प्रशासन इसे जबरन मोटर मार्ग बना रहा है. जबकि दूसरे स्थान से हल्का मोटर मार्ग है. जिसे नहीं खोला जा रहा है. इस अभियान में नायब तहसलीदार पूरन गिरी, ईओ नगर पंचायत प्रवीण सक्सेना, राजस्व उप निरीक्षक अंजता दुग्ताल, वीरेन्द्र बोरा, सीवेन्द्र कुमार, मोहित चंद, कवीता प्रिया आदि मौजूद रहे.