पिथौरागढ़: घाट- पिथौरागढ़ एनएच-9 मलबा आने से बीते तीन दिनों से बंद पड़ा है. जिससे जिले में जरुरी वस्तुओं की आपूर्ति बाधित हो गई है. आपूर्ति बाधित होते देख जिला प्रशासन ने आज (यानी) शनिवार को जिला सभाागार में सभी गैंस एजेंसी मालिक और पेट्रोल पंप संचालकों व सब्जी विक्रेताओं के साथ बैठक की. बैठक में जिला प्रशासन ने कहा कि जब तक एनएच 9 बंद है. तब तक जरुरी चीजों की आपूर्ति सेराघाट और धौलछीना के रास्ते की जाए. उन्होंने कहा अगर जिले में जरुरी वस्तुओं की आपूर्ति बाधित होती है तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: तीन दिनों के लिए बंद किया गया घाट-पिथौरागढ़ हाईवे
उन्होंने कहा कि जो वाहन घाट में फंसे हुए हैं. उन्हें शेराघाट से होते हुए पिथौरागढ़ लाया जाए. ताकि जिले में जरुरी वस्तुओं की आपूर्ति बाधित न हो.प्रशासन का कहना है कि NH-9 एक या दो दिन तक बंद रहने के आसार हैं. ऐसे में जरुरी है कि वैकल्पिक रास्ते से होते हुए गाड़ियों की आवाजाही करें. ताकि जिले में जरूरी वस्तुओं का संकट पैदा न हो.