बेरीनाग: लोनिवि अतिथि गृह में आम आदमी पार्टी ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने गणाई मंडल के कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष राजेंद्र बोरा के नेतृत्व में दर्जनों लोगों को सदस्यता दिलाई. प्रदेश अध्यक्ष कलेर ने बीजेपी और कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों ने 20 सालों से केवल जनता को ठगने का काम किया है.
आप प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर का कहना था कि प्रदेश का विकास पूरी तरह से ठप हो गया है. जनता अब भाजपा और कांग्रेस की चालाकियों से वाकिफ है. बेरीनाग और चैकोड़ी की भूमि के मालिकाना हक को लेकर भी सरकार चुप्पी साधे हुए है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि चैकोड़ी में मंडी परिषद द्वारा भाजपा नेताओं के घरों तक चाय बागानों को काटकर यहां के लोगों को मालिकाना हक देने और विकास प्राधिकरण को हटाने के लिए आप पार्टी सड़कों पर उतरेगी.
पढ़ें- नरेश बंसल को राज्यसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, आज करेंगे नामांकन
वहीं, विधानसभा प्रभारी राजू कठायत ने कहा कि देश में केजरीवाल की पार्टी मजबूत विपक्ष के तौर उभर रही है. प्रदेश की मूलभूत समस्याओं और सुविधाओं को लेकर आप से बेहतर कोई विकल्प नहीं हो सकता है. क्षेत्र के भूमि, स्वास्थ्य, पेयजल के मुद्दे को लेकर शीघ्र आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतरेगी. पार्टी की सदस्यता लेने वालों में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गणाई मंडल के कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष राजेंद्र बोरा, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मनोज बोरा, ग्राम प्रधान मनोज आर्या, कुन्दन बोरा, छात्र संघ उप सचिव कमल कार्की, धीरज मेहता सहित दर्जनों लोग शामिल थे.