पिथौरागढ़: नगर में दो सगी बहनें उफनती नदी को पार कर रही थीं. इसी दौरान वे दोनों नदी के तेज बहाव की चपेट में आ गई. वहीं, आस-पास मौजूद लोगों ने किसी तरह उन्हें नदी से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान बड़ी बहन की मौत हो गई. जबकि, छोटी की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है.
बता दें कि चेटी चिमला गांव की रहने वाली दो बहनें ललिता (14) और रीता (11) छुट्टी होने के बाद घर लौट रही थी. तभी रास्ते मे पड़ने वाली घटगाड़ नदी को पार करने के चक्कर में वे दोनों बह गई. इस दौरान नदी के पास मौजूद कुछ लोगों ने उन्हें बमुश्किल बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने ललिता को मृत घोषित कर दिया. वहीं, रीता की हालत गंभीर बनी हुई है.
गौरतलब है कि घटगाड़ नदी पर बना पुल 2018 की आपदा में बह गया था. जिसके निर्माण को लेकर स्थानीय लोग प्रशासन से काफी गुहार लगा चुके हैं,लेकिन हर बार मामला सिफर ही रहा. उधर, मंगलवार को इस नदी पर पुल न होने से कक्षा 9 में पढ़ने वाली छात्रा ललिता की जान चली गई. जिसके बाद से गांव में मातम पसरा है.