ETV Bharat / state

स्कूल से लौटते समय नदी में बहीं सगी बहनें, एक की मौत

चेटी चिमला गांव की रहने वाली दो बहनें ललिता (14) और रीता (11) छुट्टी होने के बाद घर लौट रही थी. तभी रास्ते मे पड़ने वाली घटगाड़ नदी को पार करने के चक्कर में वे दोनों बह गई.

नदी पार करते समय हुई छात्रा की मौत
author img

By

Published : Aug 13, 2019, 11:53 PM IST

पिथौरागढ़: नगर में दो सगी बहनें उफनती नदी को पार कर रही थीं. इसी दौरान वे दोनों नदी के तेज बहाव की चपेट में आ गई. वहीं, आस-पास मौजूद लोगों ने किसी तरह उन्हें नदी से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान बड़ी बहन की मौत हो गई. जबकि, छोटी की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है.

नदी पार करते समय हुई छात्रा की मौत

बता दें कि चेटी चिमला गांव की रहने वाली दो बहनें ललिता (14) और रीता (11) छुट्टी होने के बाद घर लौट रही थी. तभी रास्ते मे पड़ने वाली घटगाड़ नदी को पार करने के चक्कर में वे दोनों बह गई. इस दौरान नदी के पास मौजूद कुछ लोगों ने उन्हें बमुश्किल बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने ललिता को मृत घोषित कर दिया. वहीं, रीता की हालत गंभीर बनी हुई है.

गौरतलब है कि घटगाड़ नदी पर बना पुल 2018 की आपदा में बह गया था. जिसके निर्माण को लेकर स्थानीय लोग प्रशासन से काफी गुहार लगा चुके हैं,लेकिन हर बार मामला सिफर ही रहा. उधर, मंगलवार को इस नदी पर पुल न होने से कक्षा 9 में पढ़ने वाली छात्रा ललिता की जान चली गई. जिसके बाद से गांव में मातम पसरा है.

पिथौरागढ़: नगर में दो सगी बहनें उफनती नदी को पार कर रही थीं. इसी दौरान वे दोनों नदी के तेज बहाव की चपेट में आ गई. वहीं, आस-पास मौजूद लोगों ने किसी तरह उन्हें नदी से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान बड़ी बहन की मौत हो गई. जबकि, छोटी की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है.

नदी पार करते समय हुई छात्रा की मौत

बता दें कि चेटी चिमला गांव की रहने वाली दो बहनें ललिता (14) और रीता (11) छुट्टी होने के बाद घर लौट रही थी. तभी रास्ते मे पड़ने वाली घटगाड़ नदी को पार करने के चक्कर में वे दोनों बह गई. इस दौरान नदी के पास मौजूद कुछ लोगों ने उन्हें बमुश्किल बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने ललिता को मृत घोषित कर दिया. वहीं, रीता की हालत गंभीर बनी हुई है.

गौरतलब है कि घटगाड़ नदी पर बना पुल 2018 की आपदा में बह गया था. जिसके निर्माण को लेकर स्थानीय लोग प्रशासन से काफी गुहार लगा चुके हैं,लेकिन हर बार मामला सिफर ही रहा. उधर, मंगलवार को इस नदी पर पुल न होने से कक्षा 9 में पढ़ने वाली छात्रा ललिता की जान चली गई. जिसके बाद से गांव में मातम पसरा है.

Intro:पिथौरागढ़ : मुनस्यारी में स्कूल से घर को जा रही
दो सगी बहनें उफनती नदी पार करते समय बह गई। कक्षा 9 में पड़ने वाली छात्रा ललिता (14 वर्ष) की नदी में डूबने से मौत हो गयी है वहीं कक्षा 6 की छात्रा रीता (11 वर्ष) की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घायल को मुनस्यारी स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया है। दोनों लड़कियां जीजीआईसी नमजला से छूट्टी के बाद वापस अपने गाँव चेटी चिमला को लौट रही थी। रास्ते मे पड़ने वाली घटगाड़ नदी को पार करते वक़्त दोनों छात्राएं तेज बहाव में बह गई। Body:आपको बता दें कि घटगाड नदी पर बना पुल 2018 की आपदा मे बह गया था। मगर स्थानीय लोगों की लाख फरियाद के बाद भी नही बना। जिस वजह से आज इस नदी पर ये बड़ा हादसा हुआ है। घटना के बाद से ही गाँव मे मातम पसरा हुआ है। आपको बता दे कि इन दोनों बच्चियों के पिता देवेंद्र नितवाल बीआरओ में मजदूर है और मिलम में तैनात है।

ललिता आयु 15 ( मृतक) d/o देवेन्द्र नितवाल ,

रीता नितवाल आयु 13 वर्ष (घायल) d/o देवेन्द्र नितवालConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.