ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: गुलदार ने बच्ची को बनाया निवाला, ग्रामीणों ने किया घेराव - बेरीनाग में आदमखोर गुलदार का आतंक

बेरीनाग में आदमखोर ने एक 5 वर्षीय बच्ची को अपना निवाला बनाया है. वहीं, घटना से नाराज ग्रामीणों ने वन विभाग के कार्यालय का घेराव किया है.

man-eating-guldar-attacked-5-year-old-girl-in-berinag
आदमखोर गुलदार ने 5 साल की बच्ची को बनाया निवाला
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 9:00 PM IST

पिथौरागढ़: बेरीनाग में आदमखोर गुलदार ने 5 वर्षीय बच्ची को अपना निवाला बना डाला. घटना आज शाम करीब साढ़े 6 बजे की है, जब बच्ची अपने परिजनों के साथ बरामदे में थी. इसी दौरान गुलदार बच्ची को उठा कर ले गया. ग्रामीणों द्वारा खोजबीन करने पर घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर बच्ची का शव बरामद किया गया. घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.

बेरीनाग नगर पंचायत के कन्नागैर में आदमखोर गुलदार ने 5 वर्षीय बच्ची हिमानी पुत्री भगत राम को मौत के घाट उतार डाला है. गुलदार देर शाम गांव में घुसकर बच्ची को बरामदे से उठाकर ले गया. ग्रामीणों द्वारा शोर मचाये जाने पर गुलदार घर से 100 मीटर दूर झाड़ियों में बच्ची को छोड़कर भाग गया. ग्रामीणों ने खोजबीन के बाद बच्ची के शव को बरामद किया. अस्पताल पहुंचाए जाने पर डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.

आदमखोर गुलदार ने 5 साल की बच्ची को बनाया निवाला

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : सुरक्षा बलों ने शोपियां में तीन आतंकियों को किया ढेर

घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने वन विभाग कार्यालय का देर शाम तक घेराव किया. गांव के वन सरपंच कैलाश कन्याल का कहना है कि वन विभाग को पूर्व में ही गांव में गुलदार के आने की सूचना दी गयी थी. साथ ही गांव में पिंजरा लगाने की मांग की गई थी. मगर विभाग ने उनकी इस मांग को गम्भीरता से नहीं लिया. ग्रामीणों ने आदमखोर गुलदार को मार गिराने की मांग की है.

पिथौरागढ़: बेरीनाग में आदमखोर गुलदार ने 5 वर्षीय बच्ची को अपना निवाला बना डाला. घटना आज शाम करीब साढ़े 6 बजे की है, जब बच्ची अपने परिजनों के साथ बरामदे में थी. इसी दौरान गुलदार बच्ची को उठा कर ले गया. ग्रामीणों द्वारा खोजबीन करने पर घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर बच्ची का शव बरामद किया गया. घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.

बेरीनाग नगर पंचायत के कन्नागैर में आदमखोर गुलदार ने 5 वर्षीय बच्ची हिमानी पुत्री भगत राम को मौत के घाट उतार डाला है. गुलदार देर शाम गांव में घुसकर बच्ची को बरामदे से उठाकर ले गया. ग्रामीणों द्वारा शोर मचाये जाने पर गुलदार घर से 100 मीटर दूर झाड़ियों में बच्ची को छोड़कर भाग गया. ग्रामीणों ने खोजबीन के बाद बच्ची के शव को बरामद किया. अस्पताल पहुंचाए जाने पर डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.

आदमखोर गुलदार ने 5 साल की बच्ची को बनाया निवाला

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : सुरक्षा बलों ने शोपियां में तीन आतंकियों को किया ढेर

घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने वन विभाग कार्यालय का देर शाम तक घेराव किया. गांव के वन सरपंच कैलाश कन्याल का कहना है कि वन विभाग को पूर्व में ही गांव में गुलदार के आने की सूचना दी गयी थी. साथ ही गांव में पिंजरा लगाने की मांग की गई थी. मगर विभाग ने उनकी इस मांग को गम्भीरता से नहीं लिया. ग्रामीणों ने आदमखोर गुलदार को मार गिराने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.