पिथौरागढ़: अस्कोट क्षेत्र में एक बछड़े का शिकार करते हुए लेपर्ड कैमरे में कैद हुआ है. ये घटना डीएम विजय जोगदंडे के सामने हुई, जिस घटना को जिलाधिकारी ने खुद अपने कैमरे में कैद किया है. जिसमें लेपर्ड एक बछड़े को पहाड़ी से नीचे ले जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, बीती देर रात पिथौरागढ़ के डीएम विजय कुमार जोगदंडे आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर लौट रहे थे. तभी जौलजीबी-ओगला मोटरमार्ग पर अस्कोट के पास एक लेपर्ड बछड़े का शिकार करता हुआ मिला. जिसकी तस्वीरों को डीएम ने अपने कैमरे में कैद कर लिया.
ये भी पढ़ेंः कॉर्बेट प्रशासन ने 300 से ज्यादा वन्यजीवों की खाल और अंगों को किया नष्ट
वहीं, गाड़ी की आवाज सुनकर लेपर्ड ने पहले तो बछड़े को छोड़ दिया था, लेकिन फिर अचानक बछड़ा ही लेपर्ड के करीब चला गया. जिसके बाद लेपर्ड बछड़े को अपने दांतों में दबोचकर पहाड़ी से नीचे उतर गया. बताया जा रहा है कि मॉनसून सीजन में पहाड़ी क्षेत्रों में लेपर्ड रात को शिकार की तलाश में निकल रहे हैं.