पिथौरागढ़: थर्टी फर्स्ट मनाने के लिए बड़ी तादाद में सैलानी पर्यटक स्थलों का रुख कर रहे हैं. पिथौरागढ़ जिले के प्रमुख पर्यटक स्थल चौकोड़ी, पाताल भुवनेश्वर, मुनस्यारी सैलानियों से गुलजार होने लगे हैं. यहां तमाम होटल और पर्यटक आवास गृह थर्टी फर्स्ट मनाने के लिए पहले ही बुक हो चुके हैं. वहीं पर्यटकों को लेकर पर्यटन व्यवसायी भी ऑफर देने की कोशिश में लगे हैं.
पर्यटक आवास गृह चौकोड़ी के प्रबंधक दीपक पंत ने बताया कि थर्टी फर्स्ट को लेकर पर्यटक आवास गृह के सभी कमरों की ऑनलाइन बुकिंग हो गयी है. दिल्ली, गुजरात, मुंबई, बंगाल आदि क्षेत्रों से पर्यटकों का पहुंचाना शुरू हो गया है. नए साल के जश्न के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही कैम्प फायर भी आयोजित किया जायेगा. नए साल में छोलिया नृत्य के साथ कुमाऊंनी प्रसिद्ध भोज भी कराया जाएगा.
पढ़ें-देवभूमि की ये हसीन वादियां, फिजा बुला रही, नैसर्गिक सौंदर्य देख आप भी कहेंगे वाह
मुनस्यारी और पाताल भुवनेश्वर में पर्यटकों को रिझाने के लिए विशेष ऑफर देने के साथ कमरों के किरायों में छूट दी जा रही है. मुनस्यारी के होटल व्यवसायी देवेन्द्र सिंह देवा ने बताया कि मौसम विभाग के मुताबिक नए साल के जश्न के दौरान बर्फबारी भी हो सकती है. थर्टी फर्स्ट और नए साल को मनाने के लिए पर्यटकों का पहुंचना शुरू हो गया है. पर्यटकों के लिए थर्टी फर्स्ट और नए साल का पहला दिन यादगार बनाने का प्रयास किया जा रहा है.
पढ़ें-प्राकृतिक सौंदर्य से लबरेज है देवभूमि की वादियां, इन पर्यटक स्थलों का दीदार करने पर मिलेगा सुकून
पुलिस-प्रशासन मुस्तैद: थर्टी फर्स्ट और नए साल के स्वागत में होने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने चौकस बढ़ा दी है. पुलिस के द्वारा हुडदंग फैलाने वालों पर नजर रखी जाएगी. एसडीएम गंगोलीहाट बीएस फोनिया ने बताया कि पर्यटक स्थल पाताल भुवनेश्वर और चौकोड़ी में थर्टी फर्स्ट को देखते हुए पुलिस को सतर्क रहने और लगातार गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.