बेरीनागः सेना भर्ती के लिए युवाओं को कोविड टेस्ट की रिपोर्ट अनिवार्य करने के बाद विकासखंड बेरीनाग से सेना भर्ती में जाने वाले युवाओं के लिए सीएचसी में कोरोना सैंपल का शिविर लगाया गया. वहीं सैंपल देने के लिए सुबह से ही हजारों की संख्या में युवा अस्पताल परिसर में पहुंच गए. जहां युवाओं की भारी भीड़ को देखते हुए कर्मचारियों के हाथ-पांव फूल गए. जिसके बाद थानाध्यक्ष सुशील जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बड़ी मुश्किल से युवाओं को लाइन में खड़ा किया. तब जाकर कोरोना की सैंपलिंग शुरू हो पाई.
ये भी पढ़ेंः पूर्व मंत्री ने की टिहरी महोत्सव रद्द करने की मांग, कहा- आपदा प्रभावितों की मदद में खर्च हो पैसा
वहीं, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सिद्धार्थ पाटनी ने बताया कि भीड़ को देखते हुए पांच टेबलों में सैम्पलिंग की कार्रवाई की जा रही है, जिसमें युवाओं का सभी डाटा ऑनलाइन भी किया जा रहा है. ऐप के माध्यम से सेना भर्ती के दिन युवाओं को रिपोर्ट वहीं पर मिल जाएगी. रिपोर्ट के लिए कोई परेशानी नहीं होगी.
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के द्वारा लोगों को लगातार कोरोना के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है. बेरीनाग विकासखंड के युवाओं की भर्ती 16 फरवरी को रानीखेत में आयोजित हो रही है.