ETV Bharat / state

मुनस्यारी में 7 हजार फीट की ऊंचाई पर दिखा किंग कोबरा, बना कौतूहल का विषय

पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में 7 हजार फीट की ऊंचाई पर 9 फीट लंबा कोबरा मिला है. आमतौर पर कोबरा इतनी ऊंचाई पर नजर नहीं आते हैं.

Munsyari cobra
कोबरा
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 6:04 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 6:14 PM IST

पिथौरागढ़: 7 हजार फीट से अधिक की ऊंचाई पर बसे मुनस्यारी में पहली बार कोबरा दिखाई दिया है. आम तौर पर निचले इलाकों में दिखाई देने वाला कोबरा ऊंचाई वाले क्षेत्र में नजर आया है, जो कौतूहल का विषय बना हुआ है. यहां मुनस्यारी के नंदा देवी सड़क पर गुमसैन के पास स्थानीय लोगों ने 9 फीट लंबे कोबरा की तस्वीर कैमरे में कैद की है. दरअसल, पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में पहली बार 9 फीट लंबा कोबरा लोगों के लिए आश्चर्य का विषय बना हुआ है.

करीब 2240 मीटर की ऊंचाई में विशाल कोबरा दिखाई देने से लोग हैरत में है. कोबरा दिखाई देने से लोगों में दहशत भी बनी हुई. वन विभाग ने भी सांप के कोबरा होने की पुष्टि की है. जानकारों का कहना है कि ये कोबरा निचले इलाकों से मुनस्यारी पहुंच सकता है. पिथौरागढ़ वन विभाग के रेंजर दिनेश जोशी का कहना है कि कोबरा आम तौर पर गर्म और निचले इलाकों में पाया जाता है, लेकिन मुनस्यारी में कोबरा दिखाई देना आश्चर्य की विषय है. जोशी ने बताया कि ये कोबरा निचले इलाकों से मुनस्यारी पहुंचा हो सकता है.

मुनस्यारी में दिखा कोबरा.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में मिला दुलर्भ प्रजाति का घायल सफेद उल्लू, वन विभाग ने कराया इलाज

साल 2006 में पहली नजर आया था कोबरा

उत्तराखंड में पहली बार कोबरा साल 2006 में नैनीताल जिले के भवाली फॉरेस्ट रेंज में दिखा था. इसके बाद साल 2012 में मुक्तेश्वर में 2303 मीटर ऊंचाई पर इसका बिल मिला था.

पिथौरागढ़: 7 हजार फीट से अधिक की ऊंचाई पर बसे मुनस्यारी में पहली बार कोबरा दिखाई दिया है. आम तौर पर निचले इलाकों में दिखाई देने वाला कोबरा ऊंचाई वाले क्षेत्र में नजर आया है, जो कौतूहल का विषय बना हुआ है. यहां मुनस्यारी के नंदा देवी सड़क पर गुमसैन के पास स्थानीय लोगों ने 9 फीट लंबे कोबरा की तस्वीर कैमरे में कैद की है. दरअसल, पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में पहली बार 9 फीट लंबा कोबरा लोगों के लिए आश्चर्य का विषय बना हुआ है.

करीब 2240 मीटर की ऊंचाई में विशाल कोबरा दिखाई देने से लोग हैरत में है. कोबरा दिखाई देने से लोगों में दहशत भी बनी हुई. वन विभाग ने भी सांप के कोबरा होने की पुष्टि की है. जानकारों का कहना है कि ये कोबरा निचले इलाकों से मुनस्यारी पहुंच सकता है. पिथौरागढ़ वन विभाग के रेंजर दिनेश जोशी का कहना है कि कोबरा आम तौर पर गर्म और निचले इलाकों में पाया जाता है, लेकिन मुनस्यारी में कोबरा दिखाई देना आश्चर्य की विषय है. जोशी ने बताया कि ये कोबरा निचले इलाकों से मुनस्यारी पहुंचा हो सकता है.

मुनस्यारी में दिखा कोबरा.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में मिला दुलर्भ प्रजाति का घायल सफेद उल्लू, वन विभाग ने कराया इलाज

साल 2006 में पहली नजर आया था कोबरा

उत्तराखंड में पहली बार कोबरा साल 2006 में नैनीताल जिले के भवाली फॉरेस्ट रेंज में दिखा था. इसके बाद साल 2012 में मुक्तेश्वर में 2303 मीटर ऊंचाई पर इसका बिल मिला था.

Last Updated : Jun 7, 2021, 6:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.