ETV Bharat / state

कोरोना के खिलाफ 'जंग' में 80 साल की कमला पंत ने दान किये 50 हजार रुपए, बोलते-बोलते हुईं भावुक

पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग में रहने वाली 80 वर्षीय वृद्धा कमला पंत ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अहम योगदान देते हुए पीएम और सीएम राहत कोष में 50 हजार की धनराशी दान की.

कमला पंत
कमला पंत
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 11:36 PM IST

Updated : Apr 22, 2020, 10:56 AM IST

बेरीनाग: विकासखंड बेरीनाग की कांडे गांव निवासी 80 वर्षीय वृद्धा कमला पंत ने पीएम और सीएम राहत कोष में 50 हजार की धनराशी दान की है. कमला पंत ने विधायक मीना गंगोला और ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला को अपने घर बुलाया था. फिर उन्हें प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में 25-25 हजार की धनराशी सौंपी. धनराशी सौंपने के दौरान कमला पंत भावुक हो गईं.

कोरोना के खिलाफ 'जंग' में 80 साल की कमला पंत ने दान किये 50 हजार रुपए.

कमला पंत ने कहा कि सबसे पहले देश है, उसके बाद कुछ. उन्होंने यह धनराशी अपने पेंशन से बचाई थी. इस मौके पर विधायक मीना गंगोला ने वृद्धा कमला पंत के सहयोग पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका यह योगदान देश से कोरोना की महामारी के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभाएगा और इस धनराशि से जरूरतमंदों की मदद की जाएगी.

पढ़े: लॉकडाउन में 'लॉक' उत्तराखंड की 'लाइफलाइन', आर्थिकी को लगा बड़ा 'झटका'

इस मौके पर विधायक मीना गंगोला ने क्षेत्र के अन्य लोगों से भी मदद में आगे आने की अपील की.

बेरीनाग: विकासखंड बेरीनाग की कांडे गांव निवासी 80 वर्षीय वृद्धा कमला पंत ने पीएम और सीएम राहत कोष में 50 हजार की धनराशी दान की है. कमला पंत ने विधायक मीना गंगोला और ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला को अपने घर बुलाया था. फिर उन्हें प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में 25-25 हजार की धनराशी सौंपी. धनराशी सौंपने के दौरान कमला पंत भावुक हो गईं.

कोरोना के खिलाफ 'जंग' में 80 साल की कमला पंत ने दान किये 50 हजार रुपए.

कमला पंत ने कहा कि सबसे पहले देश है, उसके बाद कुछ. उन्होंने यह धनराशी अपने पेंशन से बचाई थी. इस मौके पर विधायक मीना गंगोला ने वृद्धा कमला पंत के सहयोग पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका यह योगदान देश से कोरोना की महामारी के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभाएगा और इस धनराशि से जरूरतमंदों की मदद की जाएगी.

पढ़े: लॉकडाउन में 'लॉक' उत्तराखंड की 'लाइफलाइन', आर्थिकी को लगा बड़ा 'झटका'

इस मौके पर विधायक मीना गंगोला ने क्षेत्र के अन्य लोगों से भी मदद में आगे आने की अपील की.

Last Updated : Apr 22, 2020, 10:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.