बेरीनाग: विकासखंड बेरीनाग की कांडे गांव निवासी 80 वर्षीय वृद्धा कमला पंत ने पीएम और सीएम राहत कोष में 50 हजार की धनराशी दान की है. कमला पंत ने विधायक मीना गंगोला और ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला को अपने घर बुलाया था. फिर उन्हें प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में 25-25 हजार की धनराशी सौंपी. धनराशी सौंपने के दौरान कमला पंत भावुक हो गईं.
कमला पंत ने कहा कि सबसे पहले देश है, उसके बाद कुछ. उन्होंने यह धनराशी अपने पेंशन से बचाई थी. इस मौके पर विधायक मीना गंगोला ने वृद्धा कमला पंत के सहयोग पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका यह योगदान देश से कोरोना की महामारी के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभाएगा और इस धनराशि से जरूरतमंदों की मदद की जाएगी.
पढ़े: लॉकडाउन में 'लॉक' उत्तराखंड की 'लाइफलाइन', आर्थिकी को लगा बड़ा 'झटका'
इस मौके पर विधायक मीना गंगोला ने क्षेत्र के अन्य लोगों से भी मदद में आगे आने की अपील की.