ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: धारचूला और झूलाघाट में फंसे 400 से ज्यादा मजदूरों की हुई नेपाल वापसी - 4 सौ नेपाली मजदूर नेपाल भेजे गए

कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉकडाउन के दौरान पिथौरागढ़ में भारत नेपाल सीमा पर फंसे करीब चार सौ से अधिक मजूदरों को वापस नेपाल भेज दिया गया है. ये सभी मजदूर धारचूला और झूलाघाट में लॉकडाउन के बाद से ही सीमा पर फंसे पड़े हुए थे.

pithoragarh
नेपाली मजदूरों की स्वदेश वापसी
author img

By

Published : Mar 28, 2020, 4:28 PM IST

पिथौरागढ़: लॉकडाउन के बाद पिथौरागढ़ के बॉर्डर इलाकों में फंसे नेपाली नागरिकों को बड़ी राहत मिली है. नेपाल सरकार ने झूलाघाट और धारचूला में झूला और पुलों को खोल दिया है. झूला पुलों के खुलने के बाद सवा दो सौ नेपाली धारचूला और दो सौ के करीब झूलाघाट से स्वदेश लौट गए हैं. बैतड़ी के सांसद दामोदर भंडारी ने विदेश मंत्रालय से गुहार लगाकर झूला पुलों को खुलवाया था. स्थानीय पुलिस और एसएसबी की मौजूदगी में भारी संख्या में नेपाली नागरिक स्वदेश लौटे.

नेपाली मजदूरों की स्वदेश वापसी.

स्वदेश लौटने के बाद उनका मेडिकल टेस्ट किया जा रहा है. लॉकडाउन के चलते झूलाघाट और धारचूला में फंसे चार सौ से अधिक नेपाली नागरिकों की वतन वापसी हो गयी है. नेपाल सरकार ने शुक्रवार देर रात कुछ समय के लिए धारचूला और झूलाघाट के पुलों को ख़ोल दिया था. जिसके बाद सभी नेपाली मजदूर स्वदेश वापस लौट गए हैं.

ये भी पढे: ज्योतिष शास्त्री के अनुसार भारत में अप्रैल से कम होगा कोरोना का प्रकोप, लोगों से शांति की अपील

आपको बता दें कि ये नेपाली मजदूर पिथौरागढ़ जिले के विभिन्न हिस्सों से पैदल चलकर धारचूला और झूलाघाट पहुंचे थे. मगर पुल बंद होने के कारण भारतीय सीमा पर फंसे गए थे. पुल खुलने के बाद नेपाली मजदूरों ने राहत की सांस ली है. साथ ही अपने वतन वापस लौट गए है. इन मजदूरों का नेपाल में स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद ही घर जाने की अनुमति मिली है.

पिथौरागढ़: लॉकडाउन के बाद पिथौरागढ़ के बॉर्डर इलाकों में फंसे नेपाली नागरिकों को बड़ी राहत मिली है. नेपाल सरकार ने झूलाघाट और धारचूला में झूला और पुलों को खोल दिया है. झूला पुलों के खुलने के बाद सवा दो सौ नेपाली धारचूला और दो सौ के करीब झूलाघाट से स्वदेश लौट गए हैं. बैतड़ी के सांसद दामोदर भंडारी ने विदेश मंत्रालय से गुहार लगाकर झूला पुलों को खुलवाया था. स्थानीय पुलिस और एसएसबी की मौजूदगी में भारी संख्या में नेपाली नागरिक स्वदेश लौटे.

नेपाली मजदूरों की स्वदेश वापसी.

स्वदेश लौटने के बाद उनका मेडिकल टेस्ट किया जा रहा है. लॉकडाउन के चलते झूलाघाट और धारचूला में फंसे चार सौ से अधिक नेपाली नागरिकों की वतन वापसी हो गयी है. नेपाल सरकार ने शुक्रवार देर रात कुछ समय के लिए धारचूला और झूलाघाट के पुलों को ख़ोल दिया था. जिसके बाद सभी नेपाली मजदूर स्वदेश वापस लौट गए हैं.

ये भी पढे: ज्योतिष शास्त्री के अनुसार भारत में अप्रैल से कम होगा कोरोना का प्रकोप, लोगों से शांति की अपील

आपको बता दें कि ये नेपाली मजदूर पिथौरागढ़ जिले के विभिन्न हिस्सों से पैदल चलकर धारचूला और झूलाघाट पहुंचे थे. मगर पुल बंद होने के कारण भारतीय सीमा पर फंसे गए थे. पुल खुलने के बाद नेपाली मजदूरों ने राहत की सांस ली है. साथ ही अपने वतन वापस लौट गए है. इन मजदूरों का नेपाल में स्वास्थ्य परीक्षण कराने के बाद ही घर जाने की अनुमति मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.