ETV Bharat / state

18 दिनों से चल रहा पव्वाधार का आंदोलन समाप्त, विधायक के लिखित आश्वासन पर माने ग्रामीण

author img

By

Published : Mar 9, 2021, 9:52 AM IST

बेरीनाग में अपनी दो सूत्रिय मांगों को लेकर ग्रामीण 18 दिनों से अनशन पर थे. जिसे विधायक मीना गंगोला ने लिखित आश्वासन देकर समाप्त कराया.

berinag
18 दिनों से चल रहा पव्वाधार का आंदोलन समाप्त

बेरीनाग: पव्वाधार में दो सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहा क्रमिक अनशन 18 वें दिन विधायक मीना गंगोला के लिखित आश्वासन के बाद सम्पात हो गया. पव्वाधार नैनी जागेश्वर मोटर मार्ग का निर्माण और जीआईसी पव्वाधार विज्ञान वर्ग की स्वीकृति की मांग को लेकर पिछले 18 दिनों से संघर्ष समिति की तरफ से क्रमिक अनशन चलाया जा रहा था.

पढ़ें- गंगा से संबंधित मांगों को लेकर अनशन पर बैठे ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद

ग्रामीणों के आंदोलन को देखते हुए विधायक मीना गंगोला अनशन स्थल पर पहुंची और संघर्ष समिति के पदाधिकारी और ग्रामीणों से वार्ता. ग्रामीणों ने कहा कि जबतक उनकी मांगे पूरी नहीं होती है, उनका आंदोलन जारी रहेगा. जिसके बाद विधायक मीना गंगोला ने मौके पर लोक निर्माण विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ वार्ता की.

लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सड़क को लेकर कार्रवाई चल रही है. फाइल अंतिम चरण के लिए वन विभाग भारत सरकार के पास है. कार्रवाई पूरी होने के बाद सड़क निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा.

विधायक मीना गंगोला ने कहा कि नये शिक्षा सत्र विज्ञान वर्ग की स्वीकृति की कार्रवाई की जा रही है. तीन माह के भीतर दोनों की मांगे पूरी हो जाएंगी. ग्रामीणों को लिखित में आश्वासन दिया गया है. जिसके बाद उन्होंने आंदोलन समाप्त कर दिया. विधायक ने क्रमिक अनशन पर बैठी महिलाओं को जूस पिलाकर अनशन समाप्त करावाया.

बेरीनाग: पव्वाधार में दो सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहा क्रमिक अनशन 18 वें दिन विधायक मीना गंगोला के लिखित आश्वासन के बाद सम्पात हो गया. पव्वाधार नैनी जागेश्वर मोटर मार्ग का निर्माण और जीआईसी पव्वाधार विज्ञान वर्ग की स्वीकृति की मांग को लेकर पिछले 18 दिनों से संघर्ष समिति की तरफ से क्रमिक अनशन चलाया जा रहा था.

पढ़ें- गंगा से संबंधित मांगों को लेकर अनशन पर बैठे ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद

ग्रामीणों के आंदोलन को देखते हुए विधायक मीना गंगोला अनशन स्थल पर पहुंची और संघर्ष समिति के पदाधिकारी और ग्रामीणों से वार्ता. ग्रामीणों ने कहा कि जबतक उनकी मांगे पूरी नहीं होती है, उनका आंदोलन जारी रहेगा. जिसके बाद विधायक मीना गंगोला ने मौके पर लोक निर्माण विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ वार्ता की.

लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सड़क को लेकर कार्रवाई चल रही है. फाइल अंतिम चरण के लिए वन विभाग भारत सरकार के पास है. कार्रवाई पूरी होने के बाद सड़क निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा.

विधायक मीना गंगोला ने कहा कि नये शिक्षा सत्र विज्ञान वर्ग की स्वीकृति की कार्रवाई की जा रही है. तीन माह के भीतर दोनों की मांगे पूरी हो जाएंगी. ग्रामीणों को लिखित में आश्वासन दिया गया है. जिसके बाद उन्होंने आंदोलन समाप्त कर दिया. विधायक ने क्रमिक अनशन पर बैठी महिलाओं को जूस पिलाकर अनशन समाप्त करावाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.