बेरीनाग : हरेला पर्व पर जिले में पौधारोपण का एक रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है. हरेला पर्व के मौके पर एशियन सत्कर्मा मिशन के तहत पूरे जिले में तकरीबन डेढ़ लाख पौधों का रोपण किया जाएगा. इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी गयी है. मिशन के संस्थापक स्वामी वीरेंद्रानंद ने जनपद के विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण अभियान के लिए मिशन के सदस्यों को पौधे देकर रवाना किया है.
स्वामी वीरेंद्रानंद ने बताया कि मिशन की तरफ से जनपद भर के विभिन्न देवालयों, स्कूलों, पंचायत घरों, चिकित्सालयों, जंगलों आदि स्थानों पर फलदार पौधों का रोपण किया जाएगा. मिशन द्वारा दो घंटे में डेढ़ लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है.
ये भी पढ़ें: टुंडा चौड़ा गांव तक पहुंची सड़क, ग्रामीणों ने श्रमदान कर बनाया रोड
अभियान के मुख्य अतिथि आयुष मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य डॉ. दिनेश उपाध्याय होंगे. अभियान के लिए एशियन के शिक्षक, पूर्व छात्र व मिशन के सदस्यों को सौंपी गई है. वीरेंद्रानंद ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण करना बहुत जरूरी है.