ETV Bharat / state

CORONA: बेरीनाग में मिले 14 नए मरीज, मसूरी में भी मिले 4 संक्रमित - उत्तराखंड में कोरोना वायरस

बेरीनाग में कोरोना वायरस के 14 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं, मसूरी में 4 नए संक्रमित मरीज मिले हैं.

Corona Virus
उत्तराखंड में कोरोना वायरस
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 7:17 PM IST

मसूरी/पिथौरागढ़/अल्मोड़ा: उत्तराखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसी क्रम में रोजाना सैकड़ों नए मरीज सामने आ रही है. बेरीनाग क्षेत्र में बुधवार को एक बार फिर कोरोना बम फटा है. बेरीनाग में 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, पॉजिटिव आए मरीजों में स्थानीय व्यापारी, शिक्षक और मजदूर शामिल हैं,

प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सिद्धार्थ पाटनी ने बताया कि पॉजिटिव आए 14 लोगों को इलाज के लिए पिथौरागढ़ के कोरोना केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है. साथ ही इन मरीजों को संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है.

मसूरी में मिले चार नए मरीज

पहाड़ों की रानी मसूरी में बुधवार को चार नए मरीज मिले हैं. मसूरी के बार्लोगंज क्षेत्र से दो, लंढौर बाजार से एक और लाइब्रेरी बाजार से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. मसूरी के जोनल इंचार्ज डॉ प्रदीप राणा ने बताया कि मसूरी के बार्लोगंज, लंढौर बाजार से एक और लाइब्रेरी बाजार से चार नए मरीज सामने आए हैं.

बेरीनाग के चौकोड़ी सेंटर में नहीं है जगह

पिछले दिनों बेरीनाग और गंगोलीहाट क्षेत्र के कोरोना मरीजों के लिए पर्यटक आवास गृह चौकोड़ी में कोरोना केयर सेंटर बनाया गया है. जहां पर मौजूद सभी 24 बेड फुल हो चुके हैं. जिस कारण बुधवार को पॉजिटिव आए मरीजों को पिथौरागढ़ भेजना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: 'राजयोग में साइलेंस की शक्ति और डिप्रेशन से मुक्ति' पुस्तक का CM त्रिवेंद्र ने किया विमोचन

पिथौरागढ़ ट्रेजरी 3 दिनों के लिए बंद

पिथौरागढ़ ट्रेजरी के 2 कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद 3 दिन के लिए ट्रेजरी को बंद कर दिया गया है. शनिवार को ट्रेजरी के कर्मचारियों की कोरोना जांच की जाएगी. जिसके बाद सोमवार को ट्रेजरी फिर से खोल दी जाएगी. जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण पिथौरागढ़ विकास भवन के सभी विभाग पहले से ही बंद हैं. अभी तक जिले में कुल 638 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं. जिनमें से 403 मरीज स्वस्थ्य होकर वापस घर लौट चुके हैं. जिले में अब तक कुल 233 एक्टिव केस हैं. जबकि 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है.

स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर बैठक

अल्मोड़ा में बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान की अध्यक्षता में नगर के विभिन्न समाजिक एवं राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों के साथ जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों ने स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए अपने अपने सुझाव दिए.

इस मौके पर विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि सरकार द्वारा चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए समय-समय पर चिकित्सकों की नियुक्ति की जा रही है. वर्तमान में जनपद को 46 चिकित्सक दिये गये है. साथ ही जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन लाइन लगाने का कार्य गतिमान है.

मसूरी/पिथौरागढ़/अल्मोड़ा: उत्तराखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसी क्रम में रोजाना सैकड़ों नए मरीज सामने आ रही है. बेरीनाग क्षेत्र में बुधवार को एक बार फिर कोरोना बम फटा है. बेरीनाग में 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, पॉजिटिव आए मरीजों में स्थानीय व्यापारी, शिक्षक और मजदूर शामिल हैं,

प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सिद्धार्थ पाटनी ने बताया कि पॉजिटिव आए 14 लोगों को इलाज के लिए पिथौरागढ़ के कोरोना केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है. साथ ही इन मरीजों को संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है.

मसूरी में मिले चार नए मरीज

पहाड़ों की रानी मसूरी में बुधवार को चार नए मरीज मिले हैं. मसूरी के बार्लोगंज क्षेत्र से दो, लंढौर बाजार से एक और लाइब्रेरी बाजार से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. मसूरी के जोनल इंचार्ज डॉ प्रदीप राणा ने बताया कि मसूरी के बार्लोगंज, लंढौर बाजार से एक और लाइब्रेरी बाजार से चार नए मरीज सामने आए हैं.

बेरीनाग के चौकोड़ी सेंटर में नहीं है जगह

पिछले दिनों बेरीनाग और गंगोलीहाट क्षेत्र के कोरोना मरीजों के लिए पर्यटक आवास गृह चौकोड़ी में कोरोना केयर सेंटर बनाया गया है. जहां पर मौजूद सभी 24 बेड फुल हो चुके हैं. जिस कारण बुधवार को पॉजिटिव आए मरीजों को पिथौरागढ़ भेजना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: 'राजयोग में साइलेंस की शक्ति और डिप्रेशन से मुक्ति' पुस्तक का CM त्रिवेंद्र ने किया विमोचन

पिथौरागढ़ ट्रेजरी 3 दिनों के लिए बंद

पिथौरागढ़ ट्रेजरी के 2 कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद 3 दिन के लिए ट्रेजरी को बंद कर दिया गया है. शनिवार को ट्रेजरी के कर्मचारियों की कोरोना जांच की जाएगी. जिसके बाद सोमवार को ट्रेजरी फिर से खोल दी जाएगी. जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण पिथौरागढ़ विकास भवन के सभी विभाग पहले से ही बंद हैं. अभी तक जिले में कुल 638 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं. जिनमें से 403 मरीज स्वस्थ्य होकर वापस घर लौट चुके हैं. जिले में अब तक कुल 233 एक्टिव केस हैं. जबकि 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है.

स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर बैठक

अल्मोड़ा में बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान की अध्यक्षता में नगर के विभिन्न समाजिक एवं राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों के साथ जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों ने स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए अपने अपने सुझाव दिए.

इस मौके पर विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि सरकार द्वारा चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए समय-समय पर चिकित्सकों की नियुक्ति की जा रही है. वर्तमान में जनपद को 46 चिकित्सक दिये गये है. साथ ही जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन लाइन लगाने का कार्य गतिमान है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.