पिथौरागढ़: कोरोना संक्रमण के मद्देनजर नेपाल के बैतड़ी जिले में 13 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है. हालांकि लॉकडाउन में अंतरराष्ट्रीय झूलापुल को बंद नहीं किया गया है. बैतड़ी जिले में कोरोना संक्रमण के 200 से अधिक मामले सामने आने पर बैतड़ी प्रशासन ने 13 दिन का लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. बैतड़ी प्रशासन का कहना है कि पड़ोसी मुल्क भारत में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिसे देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया है.
पिथौरागढ़ से सटे नेपाल के बैतड़ी जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 13 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन में फिलहाल अंतरराष्ट्रीय सीमा को बंद नहीं किया गया है. लॉकडाउन के बाद अब नेपाल का झूलाघाट बाजार 20 मई के बाद खुलेगा. लॉकडाउन के दौरान बैतड़ी प्रशासन की अनुमति पर ही विवाह और उपनयन संस्कार में 15 लोग शामिल हो सकेंगे, जबकि अन्य सामाजिक कार्यक्रम वर्जित रहेंगे.
पढ़ें- उत्तराखंड से रेमडेसिविर इंजेक्शन लाकर पानीपत में बेचता था गिरोह, ऐसे हुआ भंडाफोड़
इसके अलावा जरूरी सेवाओं में राशन, सब्जी, दूध की दुकानें सुबह सात बजे से 10 बजे तक खुलेंगी. झूलाघाट नाके पर भारत से आने वाले लोगों का एंटीजन और आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाएगा. वहीं, पिथौरागढ़ जिले में भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने मंगलवार से कोरोना कर्फ्यू का निर्णय लिया है. कर्फ्यू तीन मई को दिन में दो बजे से सात मई की सुबह पांच बजे तक रहेगा.