पिथौरागढ़: उत्तराखंड सरकार दूसरे प्रदेश में फंसे लोगों को वापस प्रदेश ला रही है. पहले चरण में हरियाणा के गुरुग्राम से 32 बसों के जरिए 1182 लोगों को पिथौरागढ़ लाया गया है. उत्तराखंड पहुंचने पर ऐंचोली में सभी लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग करने के बाद प्रदेश में आने की अनुमति दी गई. पिथौरागढ़ पहुंचने पर प्रवासियों को पुलिस ने खाना उपलब्ध कराया.
जिसके बाद बसों को सैनेटाइज करते हुए प्रशासन ने सभी लोगों की ऐंचोली में मेडिकल स्क्रीनिंग की. मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद सभी लोगों को उनके गृह क्षेत्र भेजा जा रहा है. जहां ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले प्रवासी ग्राम प्रधानों की निगरानी में क्वारंटाइन रहेंगे. वहीं शहरी क्षेत्रों के प्रवासी नगर पालिका की निगरानी में क्वांरटाइन किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: ये कश्मीर नहीं मुनस्यारी है...स्वागत को तैयार है उत्तराखंड का पहला ट्यूलिप गार्डन
सीओ आरएस रौतेला का कहना है कि सभी प्रवासियों की जानकारी जुटाई जा रही है. जो प्रवासी देर रात जिले में पहुचेंगे उनके रहने और खाने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है.