श्रीनगरः रुद्रप्रयाग में मंदाकिनी डूबे शख्स का शव आज श्रीनगर से बरामद कर लिया गया है. शख्स बीती 29 जून को अपनी पत्नी के साथ मंदाकिनी नदी किनारे नहाने गया था. तभी उसका पैर फिसला और मंदाकिनी में बह गया था. काफी खोजबीन के बाद भी शख्स का कुछ पता नहीं चल पाया है. अब जाकर शख्स का शव बरामद हुआ है.
श्रीनगर में मिला शवः दरअसल, आज श्रीनगर जल विद्युत परियोजना की झील में एक अज्ञात शव नजर आया. जिससे हड़कंप मच गया. आनन-फानन में शव दिखाई देने की सूचना कीर्तिनगर थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को झील से निकालकर अपने कब्जे में लिया.
वहीं, पोस्टमार्टम की कार्रवाई और पहचान के लिए शव को श्रीनगर मेडिकल कॉलेज भेजा गया. इसके साथ ही पुलिस ने मामले में अन्य थानों में भी शव मिलने की जानकारी दी. इसी बीच पता चला कि रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि थाने में एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना दर्ज है.
ये भी पढ़ेंः केशव के लिए 'काल' बनी अलकनंदा, नदी में नहाते हुए डूबा
मृतक के भाई ने की शिनाख्तः इसके आधार पर पुलिस ने शव की पहचान बीरबल लाल पुत्र माला लाल के रूप में की. शव की शिनाख्त मृतक के भाई ने की. बीरबल रुद्रप्रयाग के ग्राम फलारी का रहने वाला था. कीर्तिनगर कोतवाल कमल मोहन भंडारी ने बताया कि बलबीर अपनी पत्नी के साथ मंदाकिनी नदी किनारे गया था. जहां उसका पैर फिसला और वो नदी में बह गया.
29 जून को डूबा था बीरबल लालः पुलिस की मानें तो बीती 29 जून को बीरबल लाल अपनी पत्नी के साथ मंदाकिनी नदी में नहाने गया था. तभी उसका संतुलन बिगड़ा और मंदाकिनी में गिर गया. जब तक उसकी पत्नी कुछ कर पातीं, तब तक वो मंदाकिनी की लहरों में ओझल हो गया था. इसके बाद घटना की सूचना अगस्तमुनि थाने में दी गई. जहां से पुलिस की टीम पहुंची और खोजबीन की, लेकिन नहीं मिल पाया. आज शख्स का शव मिला है. जिसे परिजनों को सौंप दिया गया है.