पौड़ीः सतपुली नगर पंचायत क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लोगों को नयार नदी में एक शव बहता दिखा. लोगों ने आनन-फानन में शव के बहने की सूचना सतपुली पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची सतपुली पुलिस ने शव को नदी ने बाहर निकाला और आगे की कार्रवाई में जुट गई. पुलिस ने प्रथम दृष्टया नयार नदी में डूबने से शख्स की मौत की आशंका जताई है.
जानकारी के मुताबिक, सतपुली के बांघाट क्षेत्र के पास ग्रामीणों ने नयार नदी में एक शव बहते देखा. इसके बाद उन्होंने तत्काल सतपुली पुलिस को इसकी सूचना दी. ग्रामीणों की सूचना पर सतपुली के थानाध्यक्ष लाखन सिंह तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सतपुली अस्पताल पहुंचाया. जहां पीएम की कार्रवाई के बाद डेड बॉडी परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.
ये भी पढ़ेंः मंदिर से चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा, पहले भी खा चुका जेल की हवा
सतपुली एसएचओ लाखन सिंह ने बताया कि शव की पहचान कल्जीखाल ब्लॉक के अमेली गांव निवासी संतोष कुमार (उम्र 49 वर्ष) पुत्र दाताराम के रूप में हुई है. बताया जा रहा कि स्थानीय ग्रामीणों ने सुबह ही शख्स को बांघाट कस्बे के आस पास घूमते देखा था. आशंका जताई जा रही है कि संतोष नदी के आस पास शौच आदि के लिए गया होगा. इसी दौरान पैर फिसलने से वो नदी में गिर गया होगा और डूबने से उसकी जान चली गई होगी.
वहीं, एसएचओ लाखन सिंह की मानें तो मामले में परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई. तहरीर मिलने पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, पोस्टमार्टम के बाद संतोष कुमार की डेड बॉडी को परिजनों को सौंप दिया गया है. हालांकि, मामले की जांच की जा रही है कि आखिर शख्स नदी में कैसे डूबा?