पौड़ी: अखिल भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस की पौड़ी इकाई ने पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बढ़ रहे दामों को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के बाद भी सामान्य तबके का व्यक्ति काफी परेशान है. साथ ही प्रदेश में बेरोजगारी भी बढ़ रही है. जिससे प्रत्येक व्यक्ति काफी परेशान है. उन्होंने प्रदेश और केंद्र सरकार से मांग की है कि लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों को कम किया जाए. ताकि सामान्य व्यक्ति अपना जीवन आसानी से जी सके.
पढ़ें- कुंभ कार्यों को लेकर बंशीधर भगत ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए जरूरी दिशा-निर्देश
युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष आशीष नेगी ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से लगातार पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी की जा रही है. जिससे आम जनमानस काफी परेशान है. बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दामों से अन्य चीजों की कीमतों के भी बढ़ोतरी होती जा रही है. जिससे सामान्य तबके के व्यक्ति को अपना जीवन यापन करने में काफी कठिनाई हो रही है. डबल इंजन की भाजपा सरकार होने के बावजूद आज प्रत्येक चीजें महंगी होती जा रही है. साथ ही बेरोजगारी भी बढ़ती जा रही है.