पौड़ी/रामनगर: देशभर में केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि विधेयकों का विरोध हो रहा है. तमाम राजनीतिक दल, किसान संगठन सड़कों पर उतर कर इन विधेयकों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. विधेयकों के विरोध में पहले संसद में संग्राम देखने को मिला, तो अब सड़कों पर प्रदर्शनकारियों की भीड़ दिखाई दे रही है. प्रदेश में भी इन विधेयकों के विरोध में आवाजें मुखर हो रही है. जिसके कारण यहां भी विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है.
पौड़ी में निकाला गया मशाल जुलूस
बात अगर पौड़ी जिले की करें तो यहां भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस की ओर से किसानों के समर्थन में किसान विरोधी अध्यादेशों के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला गया. पौड़ी के एजेंसी चौक होते हुए जुलूस मुख्य स्टेशन पर समाप्त हुआ. इस दौरान कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा इन किसान विरोधी अध्यादेशों के पारित होने से मंडी व्यवस्था समाप्त हो जाएगी .
पढे़ं- रीडिंग मेला: उत्तराखंड का अद्भुत मेला जिसमें बच्चों को मिलती हैं किताबें !
पूंजीपतियों को मुनाफा पहुंचाने के लिए लाये गये विधेयक
बिचौलिए औने पौने दामों पर किसानों की फसल खरीदेंगे. उन्होंने कहा सरकार इसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करने की कोई गारंटी नहीं दे रही है. इसलिए सरकार से इस विधेयक को वापस लेने की मांग की जाती है. कांग्रेस से पूर्व विधायक प्रत्याशी नवल किशोर ने कहा ये विधेयक सिर्फ पूंजीपतियों को मुनाफा पहुंचाने के लिए लाये गये हैं. किसानों के हितों से इसका कोई लेना देना नहीं है.
पढे़ं-लंबी बीमारी के बाद BJP के पूर्व विधायक केसी पुनेठा का निधन, CM ने जताया शोक
राममगर में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन
रामनगर में यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित भुल्लर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मशाल जुलूस निकाला. मशाल जुलूस रामनगर के शहीद स्मारक लखनपुर से शुरू होकर नगरपालिका पर खत्म हुआ. यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित भुल्लर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि ये विधेयक राज्य सरकार कॉरपोरेट सेक्टर को लाभ देने के लिए लाई है. उन्होंने सरकार को किसान विरोधी बताते हुए जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कांग्रेसी प्रदर्शनकारियों ने कहा अगर इस बिल को वापस नही लिया गया तो आने वाले समय में कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी.