ETV Bharat / state

पौड़ी में युवक ने बनाया युवती का फेक सोशल मीडिया अकाउंट, अश्लील फोटो और वीडियो डाले

सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर लोगों को ब्लैकमेल और बदनाम करने की बुराई पहाड़ तक पहुंच गई है. पौड़ी जिले की एक युवती ने क्षेत्र के ही एक युवक पर उसकी फर्जी प्रोफाइल बनाकर अश्लील फोटो और वीडियो सर्कुलेट करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Pauri Crime News
पौड़ी अपराध समाचार
author img

By

Published : May 14, 2022, 1:46 PM IST

पौड़ी: पैठाणी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक द्वारा क्षेत्र की ही एक युवती का सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर उसमें अश्लील फोटो, वीडियो व संदेश भेजने का मामला सामने आया है. युवती की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ साइबर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पौड़ी जिले के पैठाणी थाने के अंतर्गत एक युवती ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि क्षेत्र के एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर उसका फर्जी अकाउंट बनाकर उसमें अश्लील फोटो, वीडियो व संदेश भेजा जा रहा है. युवती ने बताया कि क्षेत्र के एक युवक ने उसके नाम व फोटो का उपयोग कर सोशल मीडिया में फर्जी अकाउंट बनाया है. जिससे वह लगातार अश्लील फोटो वीडियो व संदेश प्रसारित कर रहा है. युवती ने बताया कि इससे उसे काफी सामाजिक अपमान का सामना करना पड़ रहा है. उसने कहा कि इससे उनकी मानहानि भी हुई है.
ये भी पढ़ें: रुद्रपुर में खनन के विवाद में BJP नेता संदीप कार्की की गोली मारकर हत्या

थानाध्यक्ष पैठाणी वीरेंद्र रमोला ने बताया कि आरोपी युवक कुलदीप भंडारी निवासी पाबौ क्षेत्र ने युवती के फोटो व नाम का दुरुपयोग कर फेसबुक व इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाई है. जिससे वह अश्लील फोटो, वीडियो व संदेश वायरल कर रहा है. उन्होंने बताया कि युवती की तहरीर पर युवक के खिलाफ साइबर एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर ली गई है. उन्होंने कहा कि आरोपी युवक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पौड़ी: पैठाणी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक द्वारा क्षेत्र की ही एक युवती का सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर उसमें अश्लील फोटो, वीडियो व संदेश भेजने का मामला सामने आया है. युवती की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ साइबर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पौड़ी जिले के पैठाणी थाने के अंतर्गत एक युवती ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि क्षेत्र के एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर उसका फर्जी अकाउंट बनाकर उसमें अश्लील फोटो, वीडियो व संदेश भेजा जा रहा है. युवती ने बताया कि क्षेत्र के एक युवक ने उसके नाम व फोटो का उपयोग कर सोशल मीडिया में फर्जी अकाउंट बनाया है. जिससे वह लगातार अश्लील फोटो वीडियो व संदेश प्रसारित कर रहा है. युवती ने बताया कि इससे उसे काफी सामाजिक अपमान का सामना करना पड़ रहा है. उसने कहा कि इससे उनकी मानहानि भी हुई है.
ये भी पढ़ें: रुद्रपुर में खनन के विवाद में BJP नेता संदीप कार्की की गोली मारकर हत्या

थानाध्यक्ष पैठाणी वीरेंद्र रमोला ने बताया कि आरोपी युवक कुलदीप भंडारी निवासी पाबौ क्षेत्र ने युवती के फोटो व नाम का दुरुपयोग कर फेसबुक व इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाई है. जिससे वह अश्लील फोटो, वीडियो व संदेश वायरल कर रहा है. उन्होंने बताया कि युवती की तहरीर पर युवक के खिलाफ साइबर एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर ली गई है. उन्होंने कहा कि आरोपी युवक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.