ETV Bharat / state

विजयादशमी पर पूजा करने गया युवक अलकनंदा नदी में गिरा, खोजबीन जारी

Youth fell into Alaknanda river in Srinagar श्रीनगर में विजयादशमी पर पूजा करने गया युवक अलकनंदा नदी में गिर गया. घंटों बाद भी युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है. गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीम युवक की खोजबीन कर रही है.

srinagar
श्रीनगर
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 24, 2023, 3:44 PM IST

श्रीनगरः पौड़ी के श्रीनगर गढ़वाल में आज सुबह अलकेश्वर घाट पर पूजा करने गया शख्स पैर फिसलने अलकनंदा नदी पर जा गिरा. नदी में गिरने के बाद कुछ देर तक युवक नजर आया. लेकिन तेज बहाव होने के कारण युवक बहता चला गया. घाट पर मौजूद अन्य लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. श्रीनगर पुलिस और एसडीआरएफ जवान नदी पर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. घंटों बाद भी युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है.

मंगलवार सुबह अलकेश्वर घाट पर वाल्मीकि मोहल्ले का रहने वाला 45 वर्षीय अनिल पुत्र स्व. लक्ष्मण नैथाना पुल के पास अलकेश्वर घाट पर विजयादशमी की पूजा करने आया था. अनिल के साथ कई लोग भी पूजा कर रहे थे. इस दौरान पूजा करते हुए अनिल का पैर फिसलने से वो अलकनंदा नदी में जा गिरा. नदी में गिरने के बाद अनिल से बाहर निकलने की काफी कोशिश की, लेकिन नदी के तेज बहाव के कारण अनिल नदी से बाहर निकल नहीं पाया और कुछ देर बाद लोगों की आंखों से ओझल हो गया.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार जेल में बंद कैदी की बिगड़ी तबीयत, उपचार के दौरान तोड़ा दम

मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी तुरंत श्रीनगर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पुलिस, एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम पहुंची और नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. घंटों के सर्च ऑपरेशन के बाद भी अनिल का कुछ पता नहीं चल पाया है. श्रीनगर कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि घटना सुबह 11 बजे के आस पास की है. अनिल की तलाश जारी है. उन्होंने बताया कि अनिल नगर निगम में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत है.

श्रीनगरः पौड़ी के श्रीनगर गढ़वाल में आज सुबह अलकेश्वर घाट पर पूजा करने गया शख्स पैर फिसलने अलकनंदा नदी पर जा गिरा. नदी में गिरने के बाद कुछ देर तक युवक नजर आया. लेकिन तेज बहाव होने के कारण युवक बहता चला गया. घाट पर मौजूद अन्य लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. श्रीनगर पुलिस और एसडीआरएफ जवान नदी पर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. घंटों बाद भी युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है.

मंगलवार सुबह अलकेश्वर घाट पर वाल्मीकि मोहल्ले का रहने वाला 45 वर्षीय अनिल पुत्र स्व. लक्ष्मण नैथाना पुल के पास अलकेश्वर घाट पर विजयादशमी की पूजा करने आया था. अनिल के साथ कई लोग भी पूजा कर रहे थे. इस दौरान पूजा करते हुए अनिल का पैर फिसलने से वो अलकनंदा नदी में जा गिरा. नदी में गिरने के बाद अनिल से बाहर निकलने की काफी कोशिश की, लेकिन नदी के तेज बहाव के कारण अनिल नदी से बाहर निकल नहीं पाया और कुछ देर बाद लोगों की आंखों से ओझल हो गया.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार जेल में बंद कैदी की बिगड़ी तबीयत, उपचार के दौरान तोड़ा दम

मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी तुरंत श्रीनगर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पुलिस, एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम पहुंची और नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. घंटों के सर्च ऑपरेशन के बाद भी अनिल का कुछ पता नहीं चल पाया है. श्रीनगर कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि घटना सुबह 11 बजे के आस पास की है. अनिल की तलाश जारी है. उन्होंने बताया कि अनिल नगर निगम में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.