ETV Bharat / state

कोटद्वार-दुगड्डा मार्ग पर हाथियों के झुंड को देख घबराया युवक, बाइक रपटने से मौके पर मौत

Elephant came in front of bike rider in Kotdwar कोटद्वार-दुगड्डा मार्ग पर हाथियों के झुंड को देखकर घबराए युवक की बाइक फिसलने से मौत हो गई. वहीं परिजनों ने अन्य वाहन की टक्कर से मौत की आशंका जताई है.

Elephant
हाथी
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 16, 2023, 10:59 PM IST

कोटद्वारः मेरठ-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग-534 पर कोटद्वार से दुगड्डा के मध्य अचानक सामने हाथियों का झुंड आने से बाइक सवार रपट गया. हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई. वहीं, मृतक के परिजनों ने अन्य वाहन द्वारा टक्कर मारने का आरोप लगाया है. शख्स की छाती पर गंभीर चोटें लगने मौत की आशंका जताई जा रही है. मृतक इंटर कॉलेज में लैब असिस्टेंट के पद पर कार्यरत था.

नेशनल हाईवे 534 का कोटद्वार-दुगड्डा का मध्य भाग लैंसडाउन वन प्रभाग के हाथी कोडिडोर क्षेत्र पढ़ता है. इस वजह से क्षेत्र में अक्सर वन्यजीव नजर आते हैं. कोटद्वार प्रतापनगर नजीबाबाद निवासी सत्येंद्र सिंह पुत्र जगत सिंह उम्र 34 वर्ष इंटर कॉलेज खैरासैंण में लैब असिस्टेंट के पद पर कार्यरत था. गुरुवार सुबह सत्येंद्र सिंह घर से कॉलेज के लिए बाइक से रवाना हुआ. कोटद्वार-दुगड्डा मार्ग के समीप लालपुल में अचानक उनकी बाइक के आगे हाथियों का झुंड आ गया. इससे घबराकर सत्येंद्र की बाइक रपट गई और वे गंभीर रूप से घायल हो गए. चश्मदीदों के मुताबिक सत्येंद्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था.
ये भी पढ़ेंः चंपावत टनकपुर हाईवे पर सफर करने वाले रहें सावधान! लगातार घूम रहा गुलदार, ग्रामीणों में रोष

वहीं, मृतक सत्येन्द्र सिंह के चाचा विरेन्द्र ने अन्य वाहन की टक्कर से मौत की आशंका जताई है. घटना के बाद कोटद्वार पुलिस द्वारा सत्येंद्र को कोटद्वार बेस अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. जांच कर रहे डाक्टरों का कहना है कि सत्येंद्र की छाती पर गंभीर चोट है. छाती की चोट मौत का कारण हो सकती है. फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारण स्पष्ट हो पाएगा.

कोटद्वारः मेरठ-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग-534 पर कोटद्वार से दुगड्डा के मध्य अचानक सामने हाथियों का झुंड आने से बाइक सवार रपट गया. हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई. वहीं, मृतक के परिजनों ने अन्य वाहन द्वारा टक्कर मारने का आरोप लगाया है. शख्स की छाती पर गंभीर चोटें लगने मौत की आशंका जताई जा रही है. मृतक इंटर कॉलेज में लैब असिस्टेंट के पद पर कार्यरत था.

नेशनल हाईवे 534 का कोटद्वार-दुगड्डा का मध्य भाग लैंसडाउन वन प्रभाग के हाथी कोडिडोर क्षेत्र पढ़ता है. इस वजह से क्षेत्र में अक्सर वन्यजीव नजर आते हैं. कोटद्वार प्रतापनगर नजीबाबाद निवासी सत्येंद्र सिंह पुत्र जगत सिंह उम्र 34 वर्ष इंटर कॉलेज खैरासैंण में लैब असिस्टेंट के पद पर कार्यरत था. गुरुवार सुबह सत्येंद्र सिंह घर से कॉलेज के लिए बाइक से रवाना हुआ. कोटद्वार-दुगड्डा मार्ग के समीप लालपुल में अचानक उनकी बाइक के आगे हाथियों का झुंड आ गया. इससे घबराकर सत्येंद्र की बाइक रपट गई और वे गंभीर रूप से घायल हो गए. चश्मदीदों के मुताबिक सत्येंद्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था.
ये भी पढ़ेंः चंपावत टनकपुर हाईवे पर सफर करने वाले रहें सावधान! लगातार घूम रहा गुलदार, ग्रामीणों में रोष

वहीं, मृतक सत्येन्द्र सिंह के चाचा विरेन्द्र ने अन्य वाहन की टक्कर से मौत की आशंका जताई है. घटना के बाद कोटद्वार पुलिस द्वारा सत्येंद्र को कोटद्वार बेस अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. जांच कर रहे डाक्टरों का कहना है कि सत्येंद्र की छाती पर गंभीर चोट है. छाती की चोट मौत का कारण हो सकती है. फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारण स्पष्ट हो पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.